होटल मालिक ने युवती को पीटा,बचाव में गए मीडिया कर्मियों से भी मारपीट………..

Avatar photo Spaka News
Spaka News

कुल्लू थाना इलाके में नेपाली लड़की के साथ सरेआम मारपीट की गई। वारदात को अंजाम देने वालों में होटल मालिक और उसका बेटा भी शामिल थे। वारदात शनिवार दोपहर करीब दो बजे की है। उस वक्त मीडियाकर्मियों की एक टीम भी मौके से गुजर रही थी।लड़की के साथ मारपीट होते देख मीडियाकर्मी रुके और बीच बचाव कराने के साथ वीडियो बनाने लगे। तो होटल मालिक ने मीडियाकर्मियों के साथ भी मारपीट शुरू कर दी। वहीं घटना के बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। सबसे बड़ा सवाल ये था कि लड़की को सरेआम पीटा क्यों जा रहा था। तो जांच में पता चला कि पीड़ित लड़की कुछ हफ्ते पहले नेपाल से भारत घूमने अपनी एक फ्रेंड के साथ आई थी।

जोकि बीते 2 हफ्ते से लापता है। उसे आखिरी बार उक्त होटल के एक स्टाफ के साथ देखा गया था। शनिवार को जब पीड़ित लड़की अपनी फ्रेंड के बारे में जानकारी लेने होटल पहुंची। तो गेट पर ही पहले उसे रोक लिया गया और फिर बदसलुकी करते हुए स्टाफ मारपीट करने लगा। इतना ही नहीं लड़की को होटल मालिक और उसके बेटे ने भी बीच सड़क पर पीटा। मीडिया कर्मियों ने आरोप लगाया है कि होटल मालिक के सामने पुलिस भी सरेंडर करती दिखाई दी।

फिलहाल पीड़ित लड़की ने जरी कुल्लू थाने में अपनी शिकायत दर्ज कराई है। साथ ही मीडियाकर्मियों ने भी जान से मारने की धमकी देने के संबंध में लिखित शिकायत पुलिस को दी है। जिससे देखते हुए शनिवार रात पुलिस ने मीडियाकर्मियों को सुरक्षा मुहैया कराई और उनके रात में ठहरने का इंतजाम किया ताकि किसी तरह का नुक्सान आरोपी होटल मालिक मीडियाकर्मियों को ना पहु्ंचा सके। जिस तरह से एक विदेशी लड़की के साथ हिमाचल में मारपीट की गई उससे न सिर्फ प्रदेश की छवि खराब हुई है। बल्कि पुलिस की खामोशी ने यहां की कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े किये हैं। शायद पुलिस तो पीड़ित लड़की की शिकायत तक नहीं लेती। अगर मीडियाकर्मियों ने इस केस में दखल नहीं दिया होता। पीड़ित मीडिया कर्मियों ने आरोप लगाया है कि वहां पुलिस होटल मालिक की तरफदारी में नजर आई जिस कारण दिल्ली में भी एफआईआर दर्ज होगी।

इस पूरे घटना की प्रेस क्लब कुल्लू ने कड़े शब्दों में निंदा की है। प्रेस क्लब ऑफ कुल्लू के प्रधान धनेश गौतम ने कहा है कि इस तरह की घटनाएं जहां यहां के पर्यटन को प्रभावित करती है वहीं मीडिया कर्मियों से मारपीट सहन नहीं होगी। उन्होंने चिंता जाहिर की है कि इस मामले में क्रॉस एफआईआर कैसे हुई जबकि होटल मालिक द्वारा ही पिटाई की गई। उन्होंने मांग की है कि मामले की सही जांच करें और दोषियों को सजा दी जाए।


Spaka News
Next Post

केंद्र शासित चंडीगढ़ में हिमाचल की हिस्सेदारी के लिए उठाए जा रहे ठोस कदम: मुख्यमंत्री

Spaka Newsविद्युत परियोजनाओं में उचित हिस्सेदारी पर बल दे रही प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि राज्य सरकार पड़ोसी राज्यों के साथ हिमाचल के अधिकारों से सम्बंधित सभी लम्बित मुद्दों का सर्वमान्य समाधान निकालने के लिए दृढ़ता से कदम उठा रही है। अरसे से यह मुद्दे […]

You May Like