कसोल में पर्यटक की हत्या की ब्लाइंड मर्डर गुत्थी को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर सुलझा लिया है। कुल्लू पुलिस की टीम ने पर्यटक की हत्या में शामिल दो आरोपियों को जोगिंदरनगर पुलिस की सहायता से गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए दोनों आरोपी जोगिंदरनगर के रहने वाले हैं। पकड़े गए आरोपियों की पहचान यशपाल (19) पुत्र भागमल निवासी गांव पंचजन डाकघर दुल तहसील जोगिंदरनगर और कौशल शर्मा (19) पुत्र बसंत कुमार शर्मा निवासी गांव नेर डाकघर मझागनू तहसील जोगिंदरनगर मंडी के तौर पर हुई है। पुलिस दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कुल्लू ले लाई है जहां उनसे पूछताछ जारी है।
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि पुलिस को 26 अक्तूबर को कसोल में पर्यटक की हत्या की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू की। मृतक पर्यटक की पहचान सोनू कुमार पुत्र रवि कुमार निवासी बेंगलुरु कर्नाटका के रुप में हुई। उन्होंने बताया कि पर्यटक की हत्या करने के बाद दोनों आरोपी टैक्सी के माध्यम से जोगिंद्रनगर के लिए रवाना हो गए थे। जब पुलिस की टीम वहां जांच करने पहुंची तो वे वहां से भी बरोट के लिए निकल पड़े थे, जहां पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।
एसपी ने बताया कि मामले की जांच में पाया गया कि मृतक सोनु कुमार दिवाली से पूर्व घूमने के लिए कसोल-मणिकर्ण आया था। इस दौरान उसकी पहचान कौशल शर्मा और यशपाल से हुई थी। ये तीनों 25 अक्तूबर को शाम को खाने पीने के लिए नौगाड जंगल ग्राहण नाला में बैठे थे और इसी दौरान इनकी आपस में किसी बात को लेकर बहसबाजी हुई। इसके बाद कौशल कुमार और यशपाल ने सोनु कुमार के साथ मारपीट करके उसे मौत के घाट उतार दिया।