फ्लश टंकी में मां ने फेंका था नवजात का शव,पुलिस ने ऐसे सुलझाया केस…………..

Avatar photo Spaka News
Spaka News

कांगड़ा : नागरिक अस्पताल भवारना में फ्लश टंकी में मिली नवजात बच्ची के शव का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है। बच्ची का शव उसकी ही नाबालिग मां ने फ्लश की टंकी में डाला था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर यह मामला सुलझाया है। पुलिस ने नवजात से मिलान करने के लिए उसकी नाबालिग माता का डीएनए सैंपल भी ले लिया है। नजवात का डीएनए सैंपल पहले ही ले लिया था। पांच सितंबर को अस्पताल के शौचालय की फ्लश टंकी में नवजात बच्ची का शव मिला था। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर नवजात के शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी थी। अब पुलिस ने इस मामले में एक नाबालिग को शामिल पाया है।

बताया जाता है कि रविवार के दिन यह लड़की अपनी माता के साथ अस्पताल में इलाज के लिए आई थी। इस दौरान इसको प्रसव पीड़ा हुई थी, जिसे देख वह अस्पताल के शौचालय में चली गई थी। वहां पर इसके बच्चा पैदा हुआ। नाबालिग होने और समाज के भय से इसने बच्ची के शव को वहां पर शौचालय की फ्लश में डाल दिया था, जो बाद में अस्पताल के कर्मचारियों को मिली। थाना प्रभारी भवारना केहर सिंह ने कहा कि मामले में एक नाबालिग लड़की को पुलिस ने पकड़ा है। अभी मामले की जांच चल रही है। उसके बयान न्यायालय में भी दर्ज किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पुलिस अब नाबालिग लड़की और बच्ची के डीएनए टेस्ट का भी मिलान करेगी। उसके बाद अगली कार्रवाई शुरू की जाएगी।


Spaka News
Next Post

Cabinet Decisions: 1226 पदों की भर्ती को मंजूरी, एसएमसी शिक्षकों का मानदेय बढ़ाया

Spaka Newsमुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में आज यहां प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में राज्य सरकार के सार्वजनिक उपक्रमों, बोर्डों, निगमों, स्थानीय निकायों इत्यादि के अन्तर्गत ग्रुप-सी के विभिन्न पदों की भर्ती की परीक्षा आयोजित करवाने के लिए भंग किए गए हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर के […]

You May Like