हिमाचल : विजिलेंस ने बिछाया जाल,BDO कार्यालय का एसईडीपीओ 8,000 रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा ……..

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

सोलन : विजिलेंस की बद्दी टीम ने नालागढ़ के बीडीओ कार्यालय में तैनात सोशल एजुकेशन एंड ब्लॉक प्लानिंग ऑफिसर (एसईडीपीईओ) संजय वर्मा को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। पुलिस के अनुसार नालागढ़ में जनमंच कार्यक्रम हुआ था।

जिसमें एक व्यक्ति ने कैटरिंग का ठेका लिया था। जनमंच समाप्त होने के बाद जब ठेकेदार अपने बिल लेने के लिए बीडीओ कार्यालय गया तो भुगतान नहीं किया गया। कई चक्कर लगाने के बाद भी जब बिल की राशि नहीं मिली तो ठेकेदार ने एसईडीपीईओ संजय वर्मा से बिल जारी नहीं करने का कारण पूछा। जिस पर उसने 10,000 रुपये की मांग रखी।

ठेकेदार ने इस बारे में बद्दी विजिलेंस कार्यालय को सूचित कर दिया। सर्तकता विभाग ने अधिकारियों की देखरेख में ठेकेदार सोमवार को आरोपी संजय वर्मा से मिला और उसे 8,000 हजार रुपये दिए। इन नोटों पर पहले ही विजिलेंस ने स्याही लगाई हुई थी। जैसे ही ठेकेदार ने संजय वर्मा को 8,000 रुपये दिए तो विजिलेंस की टीम ने उसे अपने कब्जे में ले लिया। एसपी विजिलेंस अंजुम आरा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने संजय वर्मा के खिलाफ रिश्वत लेने के मामले में पीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। संजय वर्मा को हिरासत में ले लिया गया है।


Spaka News
Next Post

रामपुर युवती की हत्या मामले में बड़ा खुलासा,चार्जर से गला घोंटकर छात्रा को उतारा मौत के घाट........

Spaka Newsशिमला जिले के रामपुर में मौसी के घर से घर लौट रही अनीता नेगी की दिनदहाड़े चार्जर से गला घोंट कर हत्या की गई है। उसके गले में चार्जर की तार लिपटी मिली है।  हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के रामपुर में मौसी के घर से घर लौट रही […]

You May Like