एसजेवीएन के नाथपा झाकड़ी जलविद्युत स्टेशन द्वारा एक दिन में 39.526 मिलियन यूनिट का विद्युत उत्‍पादन

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

शिमला, 30 अगस्त 2022 : श्री नन्‍द लाल शर्मा, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, एसजेवीएन ने अवगत करवाया कि हिमाचल प्रदेश में स्थित 1500 मेगावाट के नाथपा झाकड़ी जलविद्युत स्टेशन ने एकल दिवस में सर्वाधिक विद्युत उत्पादन का एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। जलविद्युत स्टेशन ने दिनांक 29 अगस्त 2022 को 39.526 मिलियन यूनिट का दैनिक विद्युत उत्‍पादन किया, जो 18 जुलाई 2022 को स्‍थापित किए गए 39.524 मिलियन यूनिट के रिकॉर्ड से अधिक हैं।

श्री शर्मा ने आगे बताया कि कंपनी के 412 मेगावाट के रामपुर जलविद्युत स्टेशन ने भी वर्तमान वित्तीय वर्ष के लिए दिनांक 26 अगस्त 2022 को 10.908 मि.यू. का सर्वाधिक दैनिक विद्युत उत्पादन हासिल किया है।

श्री नन्‍द लाल शर्मा ने कहा कि “हमारे व्‍यवसायिक कौशलता के प्रमाणस्‍वरूप, हमारे विद्युत स्टेशन निरंतर सर्वोत्‍तम निष्‍पादन कर रहे हैं और भारत सरकार के सभी को 24X7 विद्युत के विजन की प्राप्ति में योगदान दे रहे हैं। हमें देश के विद्युत क्षेत्र के अद्वितीय विकास का हिस्सा होने पर गर्व है ”।

एसजेवीएन एक अंतर्राष्‍ट्रीय विद्युत निकाय है जिसका वर्तमान पोर्टफोलियो 42000 मेगावाट से अधिक है, ने जलविद्युत, सौर, पवन एवं ताप ऊर्जा, पावर ट्रांसमिशन और पावर ट्रेडिंग के क्षेत्रों में विविधीकरण किया है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के वर्ष 2030 तक गैर-जीवाश्म ईंधन स्रोतों से 500 गीगावॉट स्थापित क्षमता के विजन को साकार करने के लिए एसजेवीएन तीव्रता से अग्रसर है। कंपनी वर्ष 2023 तक 5000 मेगावाट, 2030 तक 25000 मेगावाट और वर्ष 2040 तक 50000 मेगावाट स्थापित क्षमता हासिल करने के विकासपथ पर अग्रसर है।


Spaka News
Next Post

दर्दनाक हादसा : कबाड़ के कारखाने में ब्लास्ट, 15 फीट ऊंची छत्त से टकराकर नीचे गिरा कर्मी

Spaka Newsऊना। हिमाचल के ऊना जिला में कबाड़ के कारखाने में अचानक जोरदार ब्लास्ट हो गया। इस ब्लास्ट की चपेट मे आने से कारखाने में काम करने वाले एक व्यक्ति की मौत हो गई। यह ब्लास्ट ऊना जिला के झलेड़ा स्थित कबाड़ के कारखाने में हुआ था। मृतक व्यक्ति 45 […]

You May Like