दर्दनाक हादसा : कबाड़ के कारखाने में ब्लास्ट, 15 फीट ऊंची छत्त से टकराकर नीचे गिरा कर्मी

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

ऊना। हिमाचल के ऊना जिला में कबाड़ के कारखाने में अचानक जोरदार ब्लास्ट हो गया। इस ब्लास्ट की चपेट मे आने से कारखाने में काम करने वाले एक व्यक्ति की मौत हो गई। यह ब्लास्ट ऊना जिला के झलेड़ा स्थित कबाड़ के कारखाने में हुआ था। मृतक व्यक्ति 45 वर्षीय राजेंद्र कुमार उर्फ काका इसी गांव का निवासी बताया गया है। कबाड़ के इस कारखाने के मालिक अश्विनी कुमार ने बताया कि वह घटना के दौरान उपमंडल मुख्यालय अंब के कोर्ट में किसी मुकदमें की सुनवाई के लिए गए थे। उन्हें फोन पर घटना की जानकारी मिली। जिसके बाद वह फौरन मौके पर पहुंचे।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राजेंद्र कुमार रोजमर्रा की तरह कबाड़ के कारखाने में काम कर रहा था। मृतक पिछले करीब 12 वर्षों से इसी कारखाने में काम कर रहा था। मंगलवार को भी घटना के दौरान जब वह सकरात को तोड़ रहा था। उसी दौरान एक जोरदार धमाका हुआ, जिसके चलते राजेंद्र कुमार के चिथड़े-चिथड़े उड़ गए। राजेंद्र कुमार करीब 15 फीट ऊंची शर्ट से टकराकर वापस नीचे गिरा। जिससे उसकी मौके पर ही मौत भी हो गई। एडिशनल एसपी प्रवीण कुमार धीमान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि हादसे के कारणों की जांच के लिए फॉरेंसिक टीम की मदद ली जा रही है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए रीजनल अस्पताल भेजा गया है। आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।


Spaka News
Next Post

मुख्यमंत्री ने रामपुर में प्रगतिशील हिमाचल स्थापना के 75 वर्ष समारोह की अध्यक्षता की

Spaka Newsरामपुर में विधानसभा क्षेत्र में 24.66 करोड़ रुपये लागत की विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास किए मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश के अस्तित्व के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में ‘प्रगतिशील हिमाचल स्थापना के 75 वर्ष’ समारोह की अध्यक्षता करते हुए शिमला जिला के रामपुर विधानसभा […]

You May Like