उपलब्धि : अंजलि ने जीव विज्ञान में पास की जे.आर.एफ. की परीक्षा, ऑल इंडिया रैंक में हासिल किया मुकाम

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

विकासखंड टौणीदेवी की ग्राम पंचायत कोट के गांव त्रिंगड़ की अंजलि ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की जीव विज्ञान में जूनियर रिसर्च फैलोशिप की परीक्षा पास की है। अंजलि ने जीव विज्ञान की परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक में 164 वां स्थान हासिल किया। इसके साथ ही जीव विज्ञान में GATE 2023 की परीक्षा भी उत्तीर्ण की।
अंजलि की जमा दो तक की पढ़ाई राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल कोट में हुई है इसके बाद स्नातक की पढ़ाई राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर से पूरी की। अंजलि ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता वह शिक्षकों को दिया है ।


Spaka News
Next Post

बालूगंज-समरहिल रोड हल्के मोटर वाहनों के लिए बहाल

Spaka Newsबोइल्यूगंज-समरहिल रोड जो 14.08.2023 को भूस्खलन के कारण अवरुद्ध हो गया था, उसे बहाल कर दिया गया है और अब हल्के मोटर वाहनों के लिए खुला है। https://www.facebook.com/100064364364557/posts/pfbid02rBfQyRJ41rZsuXfaYQyta3a3uipZp82uGE3C8NdytamPXakYJFLDUmd5wprrBQUpl/?mibextid=K8Wfd2 Boileauganj- Summerhill Road which was blocked due to landslide on 14.08.2023 has been restored and now open for Light Motor Vehicles. […]

You May Like