हिमाचल: दोस्तों के साथ निजी होटल में ठहरे युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

कुल्लू: जिला कुल्लू के भुुंतर थाना के तहत एक निजी होटल में युवक की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है। वह होटल में अपने दो अन्य दोस्तों के साथ ठहरा हुआ था।
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने मिली जानकारी के अनुसार मामला 22 जुलाई की रात का है। तीन युवक भुंतर के एक होटल में रुके थे। सुबह होने पर एक युवक होटल के कमरे में बिस्तर पर पड़ा मिला। उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। युवक की पहचान देशराज (30) पुत्र मांगरू राम निवासी छोयल, खोखन के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरदेव शर्मा ने कहा कि पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है। युवक की मौत कैसे हुई, इसका पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही लगेगा।


Spaka News
Next Post

मुख्यमंत्री ने द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति का पदभार ग्रहण करने पर बधाई दी

Spaka Newsमुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर ने आज श्रीमती द्रौपदी मुर्मू को भारत के राष्ट्रपति का पदभार ग्रहण करने पर बधाई दी। वह भारत की पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति हैं। मुख्यमंत्री आज नई दिल्ली में संसद भवन के सेंट्रल हॉल में आयोजित पदभार ग्रहण समारोह में शामिल हुए। श्री जय राम ठाकुर […]

You May Like