हिमाचल प्रदेश में बेरोजगार बैठे युवाओं के लिए नौकरी का एक सुनहरा अवसर हाथ लगा है। बता दें कि हिमाचल पथ परिवहन निगम यानी HRTC की ओर से कनिष्ठ कार्यालय सहायक (जेओए-आईटी) के कुल 258, जेओए -अकाउपदों पर भर्ती निकाली गई है। इच्छुक पात्र आवेदन कर सकते हैं।
बता दें की हाल ही में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में सरकार की ओर से इन पदों को भरने की मंजूरी मिलने के बाद निगम के प्रबंध निदेशक संदीप कुमार द्वारा इसकी अधिसूचना जारी की गई है।
बताया जा रहा है कि इन पदों पर भर्ती अनुबंध के आधार पर की जानी है। एक साल के भीतर अगर उम्मीदवार का कार्य संतोषजनक पाया गया तो अगले साल इस अनुबंध को रिन्यू किया जाएगा। निगम की ओर से चयनित उम्मीदवारों को 7810 रुपए प्रति माह वेतन दिया जाएगा।
वहीं, दूसरी ओर जेओए-आईटी के अलावा जेओए-अकाउंट्स के भी 30 पदों पर भर्ती होनी है।
हिमाचल में अनुबंध कर्मी पहले तीन साल में नियमित होते थे जिसे मौजूदा सरकार ने एक वर्ष कम कर दिया है। अब अनुबंध कर्मी दो साल के सेवाकाल के बाद नियमित हो सकेंगे। इससे पहले वर्ष 2016 में निगम में कनिष्ठ कार्यालय सहायकों की भर्ती हुई थी। तब इनकी संख्या 100 से अधिक थी। इससे पहले निगम में क्लर्क की भर्ती होती थी। अब इनकी जगह जेओए ने ले ली है।
हिमाचलः रिवर्स करने के दौरान खेत में पहुंची जीप, चालक फरार, जाने पूरी खबर ...............
Fri Jan 7 , 2022