हमीरपुर : हिमाचल प्रदेश में इन दिनों स्कूली छात्र सुर्खियों में हैं। लगातार स्कूलों में हो रहे लड़ाई-झगड़ों के वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। हाल ही में सोलन का वीडियो जारी हुआ था और अब हमीरपुर के एक सरकारी स्कूल का वीडियो जारी हो गया है। जहां पर दो लड़के आपस में भिड़ रहे हैं।
वीडियो जिले के सरकारी स्कूल का है। यहां स्कूली छात्रों ने स्कूल मैदान में एक छात्र की हाथों और लातों से बेरहमी से पिटाई कर दी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
आसपास घेरे में कई छात्र भी नजर आ रहे हैं, जो लड़ रहे छात्रों को छुड़ाने के बजाए उन्हें उकसा रहे हैं। दोनों छात्र 12वीं के बताए जा रहे हैं।
सोलन जिला के धुधंन स्कूल के बाहर हुई स्कूली छात्रों की बेरहमी पिटाई वीडियो मामले के बाद हमीरपुर जिला के एक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्रों की पिटाई का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
दोनों छात्र आपस में क्यों झगड़े रहे हैं, इसका पता नहीं लग पाया है। फिलहाल छात्रों की मारपीट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। आए दिन आ रहे इस प्रकार के वीडियो से लोगों में चर्चा का विषय बन गया है कि स्कूली छात्रों में सहनशीलता की कमी हो रही हैं और मारपीट का माहौल ज़्यादा देखने को मिल रहा है। उच्च शिक्षा उपनिदेशक हमीरपुर दिलबर जीत चंद्र ने बताया कि मामला कुछ देर पहले ही ध्यान में आया है और इसमें जांच की जाएगी। किस स्तर पर यह गलती हुई है यह पता लगाया जाएगा। कई बार स्कूल प्रबंधन की तरफ से भी गलती होती है। मामले में जांच करने के बाद कार्रवाई की जाएगी।