ऊपरी शिमला के देहा थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश को लेकर एक अधड़े व्यक्ति को मौत के घाट उतार दिया गया। एक ही गांव के तीन व्यक्तियों के बीच पुरानी रंजिश पर वाद-विवाद के दौरान हुई मारपीट में 52 वर्षीय रमेश गाजटा की मौत हो गई थी। वारदात को अंजाम देने वाले दो हत्यारोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने एक आरोपी को देहा और दूसरे आरोपी को सोलन के परवाणु में दबोचा है।
मामले के अनुसार रमेश गाजटा, सुनील तेगटा और नरेंद्र नामक व्यक्ति देहा के कलगांअ के रहने वाले हैं। मंगलवार देर शाम ये तीनों कलगांअ बस स्टैंड में एक साथ थे। इसी बीच सुनील तेगटा और नरेंद्र की किसी बात को लेकर रमेश गाजटा के साथ बहसबाजी शुरू हो गई, जो मारपीट में बदल गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार रमेश गाजटा की गर्दन व सिर पर हथियार से वार हुए, जिससे उसने घटनास्थल पर दम तोड़ दिया। रमेश गाजटा के बेटे सुदेश ने थाने में तहरीर दर्ज करवाई है कि सुनील तेगटा और नरेंद्र ने उसके पिता का कत्ल किया है, क्योंकि सोमवार की शाम उसके पिता के साथ ये दोनों ही मौजूद थे।
बहरहाल देहा पुलिस ने इस घटना को लेकर आईपीसी की धारा 302 व 34 के तहत हत्या का मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
हिमाचलः छात्रों में मारपीट का एक और वीडियो वायरल, जाने अब किस जिले में ...........
Thu Dec 23 , 2021