अर्की उपमंडल के धुंधन में निजी स्कूल के एक छात्र की लोहे रॉड से निर्मम पिटाई का सनसनीखेज मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर इस मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक युवक सहित 5 छात्र लात-घूसों व लोहे की रॉड के साथ हमला कर रहे हैं। इस घटना ने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया है। इस घटना से कई सवाल खड़े हो गए हैं। पुलिस ने भी मामला दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। मारपीट करने वाले वाले 5 में 4 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धुंधन के छात्र हैं। यह मामला सामने आने के बाद स्कूल प्रशासन ने इन चारों छात्रों को स्कूल से निकाल दिया है।
वहीं थाना प्रभारी की अगुवाई में पुलिस ने बुधवार को घटना स्थल का दौरा किया और इस मारपीट में शामिल सभी छात्रों के अभिभावकों के सामने बयान कलमबद्ध किए गए। बताया जा रहा है कि यह मारपीट 20 दिसम्बर को हुई है जब स्कूल से छुट्टी होने के बाद पीड़ित छात्र अपने घर को जा रहा था तो उसे रास्ते में 5 युवकों ने घेर लिया। इनमें आपस में थोड़ी सी बातचीत होने के बाद एक युवक ने उसे घूंसा मार दिया, जिसके कारण वह नीचे गिर गया। फिर क्या था चार अन्य साथी भी उस पर टूट पड़े और लात-घूंसों से हमला कर दिया। इसी बीच एक युवक अपनी पेंट की पिछली जेब से लोहे की रॉड निकालता है और उसकी टांगों पर मारना शुरू कर देता है।
इस मारपीट का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही स्कूल प्रशासन ने इसका कड़ा संज्ञान लेते हुए स्कूल प्रबंधन समिति की आपात बैठक बुलाई। इस बैठक में चारों छात्रों के अभिभावकों को बुलाया गया। बैठक में सभी छात्रों को स्कूल से बाहर निकालने का निर्णय लिया गया क्योंकि इस घटना से स्कूल की छवि धूमिल हुई है। इसके बाद चारों छात्रों को स्कूल से निकाल दिया। निकाले गए चारों छात्रों में तीन जमा एक और एक जमा दो के छात्र है। सबसे बड़ी बात यह है कि इसमें दो छात्रों ने अप्रैल माह में इस स्कूल में एडमिशन ली थी। इससे पहले वे छात्र भी उसी निजी स्कूल में पढ़ते थे। सबसे बड़ी बात यह है कि छात्र पर रॉड से प्रहार करने वाला युवक चंडीगढ़ से अपने ननिहाल आया हुआ था। वह पहले धुंधन में ही पढ़ता था। इन सभी ने मिलकर छात्र के साथ जमकर मारपीट की। इस दौरान वहां पर खड़े कुछ छात्रों ने इस घटना का अपने मोबाइल में वीडियो बना दिया।
सोशल मीडिया में वायरल हुए इस वीडियो ने अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर अभिभावकों की चिंता को बढ़ा दिया। किशोर अवस्था में ही बच्चों में इतनी रंजिश बढ़ गई है कि वे अब मरने मारने के लिए तैयार हो गए हैं। लॉकडाऊन भी इसका बढ़ा कारण है। बच्चों की मानसिकता पर इसका बढ़ा असर पड़ा है। कोरोना के कारण स्कूल बंद होने के कारण बच्चे पढ़ाई से दूर और मोबाइल के काफी करीब रहे। यही कारण है कि पिछले कुछ समय में युवाओं के आत्महत्या व मारपीट के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। धुंधन में हुई इस मारपीट का पुलिस ने भी इस मामले का कड़ा संज्ञान लेते हुए भारतीय दंड संहिता की धारा 341, 323,147,148,149 व 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
डीएसपी दाड़लाघाट प्रताप सिंह ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। थाना प्रभारी की अगुवाई में एक टीम ने मौके का दौरा किया। यही नहीं मारपीट में शामिल सभी पांच युवकों से उनके अभिभावकों के सामने पूछताछ की। छात्र का मैडिकल करवा दिया गया है। पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के प्रधानाचार्य सरताज सिंह ने बताया कि चारों छात्रों को स्कूल से निकाल दिया गया है। स्कूल प्रबंधन समिति की बुधवार को आपातकालीन बैठक हुई। इसमें सर्वसम्मति ने इन छात्रों को स्कूल से निष्कासित करने का निर्णय लिया गया। जिसके बाद इन सभी छात्रों को स्कूल से निष्कासित कर दिया गया। चार में से 3 छात्र जमा एक व एक छात्र जमा एक का था।