वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान की शर्मनाक शुरुआत, 345 रन बनाने के बावजूद मिली न्यूजीलैंड से हार

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

वर्ल्ड कप 2023 के शुरू होने से पहले टूर्नामेंट में भाग लेने वाली सभी टीमें इन दिनों वार्म अप मैच खेलने में व्यस्त है। कल (29 सितंबर) तीन-तीन अभ्यास मैच में खेले गए। इसमें से एक मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया। इस हाई स्कोरिंग मुकाबले में कीवी टीम ने धमाकेदार जीत दर्ज की। हैदराबाद में खेले गए इस मैच में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेट से करारी मात दी।
मैच की बात करें तो टॉस जीतकर पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज यहां भी जल्दी आउट हो गए। इसके बाद बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने पारी को आगे बढ़ाया। बाबर और रिजवान ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 114 रन जोड़े। मिचेल सैंटनर ने बाबर आजम को 80 के स्कोर पर आउट किया। मोहम्मद रिजवान 94 गेंद पर 103 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए।

इसके बाद शकील और आगा सलमान ने आखिरी ओवरों में ताबड़तोड़ पारी खेली। इसकी पारियों की बदौलत पाकिस्तान ने 350 के पार का स्कोर बनाया। कीवी टीम की ओर से सैंनटर सबसे सफल गेंदबाज रहे और उन्होंने दो विकेट चटकाए। वहीं मैट हेनरी, जिम्मी नीशम और लॉकी फर्ग्यूसन को एक-एक विकेट मिला।

जवाब में न्यूजीलैंड ने 43.4 ओवर में ही पांच विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। रचिन रवींद्र ने 72 गेंदों में 97 रन की पारी खेली। अपनी पारी में उन्होंने 16 चौके और एक छक्का लगाया। डेवोन कॉनवे खाता नहीं खोल सके। चोट के बाद वापसी कर रहे केन विलियम्सन ने भी बल्लेबाजी की और 50 गेंदों में आठ चौके की मदद से 54 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए। उसके बाद डेरिल मिचेल भी 57 गेंदों में तीन चौके और दो छक्के की मदद से 59 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए।

इस मैच में कप्तानी कर रहे टॉम लाथम 18 रन बनाकर आउट हुए। ग्लेन फिलिप्स तीन रन बनाकर आउट हुए। जिम्मी नीशम 33 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, मार्क चैपमैन 41 गेंदों में छह चौके और तीन छक्के की मदद से 65 रन और मिचेल सैंटनर एक रन बनाकर नाबाद रहे। अंत में कीवी टीम ने आसानी से इस लक्ष्य को हासिल कर लिया।


Spaka News
Next Post

कब रखा जाएगा पापों से छुटकारा दिलाने वाला इंदिरा एकादशी का व्रत? जानें शुभ मुहूर्त और महत्व

Spaka Newsसनातन धर्म की खूबसूरती यही है कि यहां हर एक व्रत या त्योहार का अपना महत्व है। पंचांग के अनुसारअश्विन माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को पड़ने वाला एकादशी का व्रत बहुत शुभ माना जाता है। ऐसा कहा जाता है कि इस व्रत को करने से व्यक्ति […]

You May Like