वाको इंडिया किक बॉक्सिंग फैडरेशन द्वारा कैडेट्स एवं जूनियर राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता महाराजा छत्रपति शिवाजी स्टेडियम महाराष्ट्र के पुणे में आयोजित की गई, जिसमे हिमाचल प्रदेश की टीम ने एक रजत और चार कांस्य पदकों सहित कुल पांच मेडल हासिल किए। हिमाचल प्रदेश की टीम में विकास ने सिल्वर मेडल, सरकाघाट के लक्ष्य ठाकुर और वैष्णवी ने कांस्य पदक और सुंदरनगर की मनन पाठक ने दो इवेंट्स में कांस्य पदक हासिल कर प्रदेश का नाम ऊंचा किया।बता दें कि लक्ष्य और वैष्णवी दोनों ही सगे भाई-बहन हैं और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सरकाघाट में पढ़ते हैं।
पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को प्रदेश किक बॉक्सिंग संघ के महासचिव हंसराज शर्मा, वरिष्ठ प्रधान तिलक राज शर्मा, उपप्रधान उपेंद्र शर्मा और मनोज पटियाल, तकनीकी निदेशक चेयरमैन रणवीर ठाकुर, तकनीकी निदेशक कृष्ण लाल भूपी कराते, सदस्य मदन लाल, श्याम सिंह जसवाल, हरिओम, आलम राम, रीना, खूब राम, देवेंद्र वशिष्ठ व उपमा शर्मा ने बधाई दी है। हिमाचल प्रदेश किक बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग संघ वाको इंडिया के महासचिव डाॅ. संजय यादव परशुराम अवॉर्डी ने बताया कि 10 खिलाड़ियों के साथ सुंदरनगर से कोच कृष्ण लाल भूपी कराते और टीम मैनेजर राजकुमार के साथ रैफरी के रूप में रामपुर के हरीश चंद्र लखटू व मोहित ने भूमिका निभाई।पदक जीतने वाले सभी खिलाड़ी अप्रैल महीने में लगने वाले राष्ट्र स्तरीय प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने के लिए चयनित हुए हैं। डाॅ. संजय यादव ने कहा कि टोक्यो ओलिम्पिक गेम्स के दौरान किक बॉक्सिंग को अंतर्राष्ट्रीय ओलिम्पिक समिति द्वारा स्थायी मान्यता दी गई है और भारतीय खेल मंत्रालय ने भी इसे मान्यता प्रदान की है।