हिमाचल की महिलाओं के लिए खुशखबरी: पहली अप्रैल से महिलाओं को मिलेंगे प्रतिमाह 1500 रुपए………

Avatar photo Spaka News
Spaka News

पहली अप्रैल से 2.31 लाख महिलाओं को प्रतिमाह 1500 मासिक पेंशन दी जाएगी। इस पर 416 करोड़ रुपये प्रतिवर्ष खर्चा आएगा। यह बात उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने सुकेत देवता मेला के समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए कही। उन्होंने कहा कि सरकार सभी वादों को पूरा करेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के 1.37 लाख सरकारी कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन की सुविधा प्रदान की है। समापन समारोह में विधायक राकेश जम्वाल और पूर्व सीपीएस सोहनलाल ठाकुर ने भी शिरकत की।


Spaka News
Next Post

किस्मत मेहरबान: हिमाचल के युवक ने Dream 11 से जीते 30 लाख,परिवार में लौटी खुशियां..........

Spaka Newsहमीरपुर: हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर के दायरे में आने वाले उपमंडल भोरंज के चंद्ररूही गांव का रहने वाले युवक ने आॅनलाइन फैंटसी गेम से लखपति बन गया हुआ है। आॅनलाइन फैंटसी गेम में तीस लाख रूपये जीते हुए है। युवक इससे पहले भी जीत चुका है। इस दिनों […]

You May Like