किस्मत मेहरबान: हिमाचल के युवक ने Dream 11 से जीते 30 लाख,परिवार में लौटी खुशियां……….

Avatar photo Spaka News
Spaka News

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर के दायरे में आने वाले उपमंडल भोरंज के चंद्ररूही गांव का रहने वाले युवक ने आॅनलाइन फैंटसी गेम से लखपति बन गया हुआ है। आॅनलाइन फैंटसी गेम में तीस लाख रूपये जीते हुए है। युवक इससे पहले भी जीत चुका है। इस दिनों आॅनलाइन मशहूर ड्रीम ईलेवन पर 49 रूपये लगाकर लोग करोड़ो रूपये कमा रहे है। आपको बता दें कि हाल ही में जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी में पिछले 15 सालों से रह रहे एक युवक ने इसी आॅनलाईन गेम में एक कारोड़ जीता हुआ था।

अगर आपकी टीम जीती और आप नंबर एक पर आ गए तो एप द्वारा तय की गई जीत की राशि आपको मिलेगी। इन एप में पहला पुरस्कार दो करोड़ रुपये रखा गया है। युवक ने जैसे ही इस बारे में पता चता कि उसने तीस लाख रूपये जीत लिए है। तो वह उसकी किस्मत को जरूर दाद दे रहा है। कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि वह एक साथ इतनी दौलत का मालिक बनेगा। राजेश ने कहा कि इस पैसे से वह अपने लिए एक घर बनाएगा और आगे कोई व्यापार करना है या कुछ और यह वह अपने परिजनों के साथ बात करके तय करेगा।

नोट: इस खबर के माध्यम से spaka news किसी भी dreem11 को प्रमोट नहीं कर रहा है। अगर कोई पाठक इस तरह की लीग में हिस्सा लेता है तो जोखिम के प्रति वह स्वयं जिम्मेदार होगा।


Spaka News
Next Post

हिमाचल समाचारः अब एक क्लिक में देखें 30 मार्च 2023 के प्रादेशिक समाचार

Spaka NewsHimachal Samachar 30-03-2023 Spaka News
Featured Video Play Icon

You May Like