हिमाचल प्रदेश में HRTC बस के एक कंडक्टर पर रिश्तेदारों को टिकट ना देने व उन्हें स्टाफ का सदस्य बताने का आरोप लगा है। मामला प्रदेश के मंडी जिले के सुंदरनगर डिपो की बस का है। इस संबंध में परिचालक की बदतमीजी व गुंडागर्दी की एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
टिकट ना देने पर हुआ हंगामा
मिली जानकारी के मुताबिक यह घटना बीते कल यानी रविवार की है। जब यात्रियों ने सुंदरनगर से करला रूट पर चलने वाली परिवहन निगम की बस नंबर HP31B-6775 के कंडक्टर पर कुछ सदस्यों को टिकट ना देने व उन्हें स्टाफ का सदस्य बताने पर हंगामा कर दिया।
इस संबंध में आज मौके पर मौजूद लोगों ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। ऐसे में लोगों ने सरकार व प्रशासन से मांग की है कि वे परिवहन विभाग को लूटने वाले ऐसे परिचालकों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करे।
वहीं, इस मामले की पुष्टि करते हुए निगम सुंदर नगर डिपो के रीजनल मैनेजर पीयूष शर्मा ने बताया कि बस कंडक्टर के वीडियो को लेकर विभागीय जांच अमल में लाई जाएगी।