जी-20 अंतरराष्ट्रीय फैशन रनवे में हिमाचल की वंशिका परमार करेगी देश का नेतृत्व….

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

लद्दाख में होने जा रहे जी-20 अंतरराष्ट्रीय फैशन कार्यक्रम में मिस अर्थ इंडिया-2022 की विजेता हिमाचली की बेटी वंशिका परमार भारत का नेतृत्व करेंगी। 23 अगस्त से तीन सितंबर तक होने वाले इस अंतरराष्ट्रीय फैशन रनवे में जी-20 और जी-20 अतिथि देशों की 26 सुंदरियां भाग लेंगी। इस फैशन रनवे का आयोजन लद्दाख आर्ट एंड एंटरटेनमेंट एलायंस और लद्दाख स्वायत पहाड़ी विकास परिषद की ओर से किया जा रहा है। नादौन के तुुंही गांव की वंशिका परमार ने बताया कि लद्दाख इंटरनेशनल फैशन रनवे के संरक्षक पंकज गुप्ता और मिस अर्थ इटली गिउलिया रगाजिनी के नेतृत्व में इस ऐतिहासिक कार्यक्रम का उद्देश्य स्थानीय शिल्प कौशल और भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का जश्न मनाने के अलावा स्थानीय फैशन के माध्यम से जलवायु संकट से निपटना और लद्दाख में इको टूरिज्म को बढ़ावा देना है। उन्होंने बताया कि इस इवेंट को एक डॉक्यूमेंट्री का रूप दिया जा रहा है, जिसे कांस फिल्म फेस्टिवल और वेनिस फिल्म फेस्टिवल में भी दिखाया जाएगा।

वंशिका ने बताया कि उन्हें हाल ही में घाना के पर्यटन मंत्रालय द्वारा अफ्रीका में पर्यावरण पर्यटन और पर्यावरण अनुकूल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए भी आमंत्रित किया गया था। मिस अर्थ 2022 यात्रा के हिस्से के रूप में फिलीपींस में जलवायु संकट से निपटने के लिए एक राजदूत के रूप में भी काम किया है। वंशिका ने कहा कि वह सरकार के सहयोग से हरित हिमाचल आंदोलन का राजदूत बनकर देवभूमि हिमाचल में इको टूरिज्म को बढ़ावा देना चाहती हैं।


Spaka News
Next Post

हिमाचल  : भारी वर्षा से जनजीवन अस्त-व्यस्त, डेढ़ दर्जन लोगों की मौत, 800 से ज्यादा सड़कें बन्द

Spaka Newsशिमला:- हिमाचल में भारी वर्षा से जनजीवन अस्त-व्यस्त,छह जिलों में बाढ़ की चेतावनीबारिश से पिछले 24 घंटो में डेढ़ दर्जन की मौत,भूस्खलन से 828 सड़कें, 4686 बिजली ट्रांसफार्मर और 785 पानी की स्कीमें बंद, दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत।हिमाचल में बारिश ने तोड़े कई रिकॉर्ड, मनाली सोलन व […]

You May Like