हादसा : ट्रक ने मारी स्कूटी को टक्कर, टांडा  के प्रशिक्षु डॉक्टर की मौत, एक गंभीर घायल

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

कांगड़ा: जिला कांगड़ा में टांडा रोड पर एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है। यहां बुधवार देर रात एक तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी को टक्कर मार दी। जिसके कारन हादसे में स्कूटी सवार प्रशिक्षु डॉक्टर की मौत हो गई जबकि एक प्रशिक्षु युवती गंभीर रूप से घायल हो गयी । स्कूटी को टक्कर मारने के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। मृतक प्रशिक्षु डॉक्टर की पहचान पीयूष पाल (32) पुत्र पति रामपाल निवासी महाराष्ट्र के तौर पर हुई है। पीयूष मेडिकल कॉलेज टांडा में मेडिकल की पढ़ाई कर रहा था। पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार पीयूष बुधवार रात 10 बजे के करीब कांगड़ा बाईपास रोड से होकर टांडा जा रहा था। इसी दौरान पुल के पास उसकी स्कूटी को ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे स्कूटी चालक पीयूष और पीछे बैठी प्रशिक्षु युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत दोनों को इलाज के लिए टांडा पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने पीयूष को मृत घोषित कर दिया जबकि युवती का उपचार जारी है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।


Spaka News
Next Post

विभागाध्यक्षों के लिए पीएम टीबी मुक्त अभियान पर ओरियनटेशन सत्र आयोजित

Spaka Newsसत्र की अध्यक्षता करते हुए प्रधान सचिव, स्वास्थ्य सुभासीष पन्डा ने समाज के सभी वर्गों से क्षय रोग से पीड़ित रोगियों को पोषण और भावनात्मक सहयोग प्रदान करने के लिए निःक्षय मित्र के रूप में अपनाने का आह्वान किया।उन्होंने कहा कि प्रदेश में टीबी के मामलों को ध्यान में […]

You May Like