हिमाचल : रेलवे पुल के नीचे मिला पूर्व CRPF जवान का शव, सिर व माथे पर चोट के निशान…….

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

ऊना : सदर थाना के बारसड़ा में एक 32 वर्षीय व्यक्ति का शव रेलवे पुल के नीचे खड्ड के पानी से बरामद किया गया। वहीं मृतक के सिर व माथे पर चोट के निशान भी है। मृतक की पहचान देवेंद्र कुमार, निवासी होशियारपुर, पंजाब के रूप में हुई है। जो कि पूर्व में सीआरपीएफ का जवान रह चुका है। मौजूदा समय में व्यक्ति सीआरपीएफ की नौकरी छोड़ कर ऊना में बतौर पेंटर का काम करता था। 

सूचना मिलने के बाद रेलवे पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल भेज दिया है। युवक खड्ड में कैसे पहुंचा और इसकी मौत कैसे हुई पुलिस जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक बुधवार को बारसड़ा में रेलवे पुल के नीचे खड्ड में देवेंद्र कुमार का शव ग्रामीणों ने देखा। जिसकी सूचना प्रधान को देने के बाद पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची। शव के पास से मृतक का पर्स व चार्जर भी बरामद किया गया।   

   पर्स में रखे आईडी कार्ड से मृतक की पहचान देवेंद्र कुमार के रूप में हुई है। रेलवे पुलिस चौकी प्रभारी पुरुषोत्तम चंद का कहना है कि शव को कब्जे में ले लिया गया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा। 


Spaka News
Next Post

हिमाचल में पकडे गये लाखों के अवैध आभूषण, जानिए पूरा मामला…

Spaka Newsशिमला की आबकारी एवं कराधान विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। विभाग की टीम ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है। सहायक आयुक्त आबकारी एवं कराधान विभाग पूनम ठाकुर की टीम ने शिमला के शोघी में नाका लगाया और पंजाब नंबर की एक गाड़ी […]

You May Like