नोएडा के सेक्टर-21 की जलवायु विहार में बनी बाउंड्री वॉल नाली की सफाई के दौरान अचानक भरभरा कर गिर गई। हादसे में चार मजदूरों की दब कर मौत हो गई है, जबकि कई अन्य घायल हो गए। घायल मजदूरों को तुरंत सेक्टर-30 स्थित जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है।
नोएडा के सेक्टर-21 में निर्माणाधीन दीवार गिरने से बड़ा हादसा हो गया। यहां के जलवायु विहार सेक्टर-21 में बनी बाउंड्री वॉल नाली की सफाई के दौरान गिर गई। इस दौरान वहां कुल 12 मजदूर वहां काम कर रहे थे। ऐसे में अचानक हुए इस हादसे में चार मजदूरों की दब कर मौत हो गई है। वहीं, मलबे में कई मजदूरों के फंसे होने की आशंका है। कई घायल मजदूरों को नोएडा के कैलाश अस्पताल और जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर, सूचना मिलते पुलिस कमिश्नर और डीएम समेत सभी आलाधिकारी मौके पर पहुंच गये हैं। मौके पर फायर, पुलिस और प्राधिकरण के अधिकारी मौजूद हैं। मलबा हटाने का काम किया जा रहा है।
दो दिन से नाली की सफाई का काम जारी था
बता दें कि जलवायु विहार सोसाइटी की बाउंड्री वॉल के गिरने के बाद मलबे को मशीनों और हाथों से हटाकर रेस्क्यू का काम किया जा रहा है। जो दीवार गिरी है वह नाले से सटी हुई थी और बीते दो दिनों से यहां नाले की सफाई का काम किया जा रहा था। प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि यह दीवार जलवायु विहार आवासी समिति ने 25 साल पहले बनाई थी लेकिन इसका रखरखाव नहीं किया जा रहा था। ऐसे में दीवार की नींव कमजोर हो गई थी और नाली के सफाई के दौरान यह अचानक भरभरा कर गिर गई। हादसे में पप्पू, पुष्पेंद्र सहित करीब 12 मजदूर मलबे में दब गए।
हादसे में छह मजदूरों को गंभीर चोटें आईं
वहीं हादसे के बाद चीख.पुकार मच गई। सोसाइटी के अन्य लोग भी वहां जमा हो गए। लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत और बचाव कार्य करते हुए स्थानीय लोगों की मदद से मजदूरों को मलबे से बाहर निकाला। घायल मजदूरों को तुरंत सेक्टर-30 स्थित जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। चिकित्सकों के मुताबिक, भर्ती 10 मरीजों में से करीब 6 मरीजों को गंभीर चोटें आई हैं और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। जलवायु विहार आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष एयर वाइस मार्शल प्रदीप कुमार बताया कि गेट नंबर एक की तरफ नाले से लगी सेक्टर की दीवार गिरने से हादसा हुआ है। उन्होंने बताया कि इस हादसे में चार मजदूरों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए।