हिमाचल में शातिर ने उड़ाए बुजुर्ग के बैग से 20 हजार रुपए, CCTV में कैद हुई चोर की बारदात

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

ऊना : जनपद के गगरेट में चोर द्वारा एक दूकान से एक बुजुर्ग व्यक्ति के बैग से 20 हजार रूपये चुराने का मामला सामने आया है। चोरी की यह सारी वारदात सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई, जिसके बाद पीड़ित बुजुर्ग ने मामले की शिकायत पुलिस को सौंप दी है। वहीं पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर सीसीटीवी को खंगालने के साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है। 

उपमंडल गगरेट के गांव घनारी के सेवानिवृत अध्यापक होशियार सिंह सुबह करीब 11 बजे अपनी पेंशन लेने बैंक गए थे, वहां उन्होंने अपने खाते से 20 हजार रुपए निकाले और उन्हें अपने बैग में संभाल कर रख लिया। इसके बाद वह गगरेट बाजार में स्थित एक मिठाई की दुकान में गए और कुछ देर वहां एक टेबल पर बैठ गए। बाद में अपने घर चले गए जब वह घर पहुंचे, तो उन्हें अपने बैग में रखे 20 हजार रुपए बैंक पासबुक व चेक बुक का लिफाफा नहीं मिला।

वह अपने रुपए ढूढऩे घर से वापिस मिठाई की दुकान पर गए तो दुकानदार को सारी बात बताई। दुकानदार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग खंगाली, तो उसमें रिटायर टीचर के बिल्कुल पीछे कुर्सी पर बैठा एक युवक दिखाई दिया, जिसने बड़ी ही चालाकी से बुजुर्ग के बैग से एक लिफाफा निकाल कर अपनी बगल में छुपा लिया और दुकान से चला गया।

यह सारा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया। रिटायर टीचर ने इसकी शिकायत गगरेट पुलिस को दे दी है, वहीँ पुलिस ने भी शिकायत मिलने के बाद दुकान में लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाली और मामले की जांच शुरू कर दी है। 


Spaka News
Next Post

मुख्यमंत्री ने श्री नैना देवी जी विधानसभा क्षेत्र में 43.05 करोड़ रुपये की विकासात्मक परियोजनााओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास किए

Spaka Newsमुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज बिलासपुर जिला के श्री नैना देवी जी विधानसभा क्षेत्र में 43.05 करोड रुपए लागत की विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास किए। मुख्यमंत्री ने 19.24 करोड़ रुपए लागत की परियोजनाओं के लोकार्पण किये। उन्होंने 3.85 करोड़ रुपए की लागत से नवगांव-बेरी सड़क पर […]

You May Like