सोलन: हिमाचल प्रदेश के जाने माने समाजसेवी और प्रतिष्ठित आभूषण विक्रेता कुलभूषण गुप्ता को हिमाचल गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया है। हिमाचल प्रदेश के राजस्व, बागवानी और जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने उन्हे यह सम्मान प्रदान किया है। कुलभूषण गुप्ता व्यवसाय के साथ साथ अक्सर समाज हित में काम करते रहते हैं। बता दें कि गुरूवार को सोलन में स्वर्णिम हिमाचल जन जागरण समिति द्वारा राज्य स्तरीय ‘स्नेह मिलन कार्यक्रम-2023’ आयोजित किया गया जिसमे बतौर मुख्य अतिथि राजस्व, बागवानी एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने शिरकत की।
गौरतलब है कि भूषण ज्वैलर्स जिला सोलन में आभूषण व्यवसाय के क्षेत्र में एक ऐसा विश्वसनीय नाम है जो बीते कई वर्षों से अपने काम और नाम के चलते प्रदेश भर में हॉलमार्क और परंपरागत पहाड़ी ज्वैलरी के लिए जाना जाता है। भूषण परिवार न केवल उच्च गुणवत्तापूर्ण व विश्वसनीय व्यवसाय के लिए चर्चित है अपितु सामाजिक सरोकार से भी अग्रणी व अहम भूमिका निभा रहा है। भूषण ज्वैलर्स के ग्राहकों का कहना है कि भूषण परिवार निरन्तर यूं ही सामाजिक व व्यवसायिक क्षेत्र में बुलंदियां हासिल करता रहे ।