जवाहर नवोदय विद्यालय कुनिहार में कोरोना विस्फोट हुआ है। जवाहर नवोदय विद्यालय कुनिहार में मंगलवार को फिर 17 बच्चे कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। दो दिन में यहां 32 विद्यार्थी पॉजिटिव आए हैं। इससे विद्यालय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम एक बार फिर नवोदय विद्यालय पहुंची और उन स्टाफ कर्मियों व विद्यार्थियों के कोरोना टेस्ट लिए, जिनके सोमवार को टेस्ट नहीं हुए थे। विभाग ने विद्यालय में मंगलवार को 223 बच्चों के टेस्ट किए, जिसमें 17 बच्चे पॉजिटिव पाए गए। जबकि 35 आरटीपीसीआर टेस्ट स्टाफ के किए गए, जिनके सैंपल कसौली भेजे गए हैं। स्कूल को मिनी कन्टोन्मेंट ज़ोन बना दिया गया है। सभी एहतियातन कदम उठाए जा रहे है ताकि किसी भी तरह संक्रमण फ़ैल न सके। उन्होंने सभी से आग्रह किया है कि सभी कोरोना नियमों का अनुसरण करें।
हिमाचल: टैंपो की रस्सी में फंसने से व्यक्ति की मौत
Wed Dec 15 , 2021