हिमाचल : हमीरपुर में दिल दहला देने वाली घटना,गाड़ी में आग लगने से जिंदा जला पुलिस कांस्टेबल……..

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

 हमीरपुर : बुधवार को जिला में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। थाना सुजानपुर के अंतर्गत निकटवर्ती पंचायत जंगल बेरी में पुलिस जवान के जिंदा जलने की घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। शराब के ठेके से कुछ दूरी पर एक ऑल्टो कार जली हालत में मिली। कार के समीप जाकर देखा तो उसमें बैठे पुलिस कांस्टेबल की जलने से मौत हो चुकी थी।

कार से कांस्टेबल का जला शव बरामद :
हालांकि पोस्टमार्टम के रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच के बाद ही मौत के सही कारण स्पष्ट हो पाएंगे. माना जा रहा है कि मृतक पुलिस कांस्टेबल का शरीर जला हुआ है जिस वजह से प्रारंभिक छानबीन में मौत का कारण आग से जलना ही प्रतीत हो रहा है. वहीं मृतक पुलिस कांस्टेबल के परिजनों के बयान के मुताबिक कॉन्स्टेबल अशोक कुमार डिप्रेशन में था. यह भी बताया जा रहा है कि वह शराब का अधिक सेवन भी करता था.
हत्या या आत्महत्या?:
विशेषज्ञ फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. ग्रामीणों को जब गाड़ी जलने की सूचना मिली तो संबंधित सूचना थाना को भेजी गई जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची. पुलिस ने देखा कि कार के भीतर एक जला हुआ शव भी पड़ा था. आगजनी की घटना इतनी भयंकर थी कि गाड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी है. जिसके चलते गाड़ी और उसमें बैठे चालक की पहचान करने में काफी दिक्कत आ रही थी, लेकिन आखिरकार पता चला कि यह शव पुलिस बटालियन जंगल बेरी में तैनात कांस्टेबल अशोक का है जो कि हमीरपुर जिला के गलोड़ के निवासी थे.


Spaka News
Next Post

आज का राशिफल 3 नवंबर 2022 Aaj Ka Rashifal 3 November 2022 : सूर्य की तरह चमकेगा इन राशियों का भाग्य, पढ़ें मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल……….

Spaka Newsज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन किया गया है। हर राशि का स्वामी ग्रह होता है। ग्रह-नक्षत्रों की चाल से राशिफल का आकंलन किया जाता है। 3 नवंबर 2022 को गुरुवार है। गुरुवार का दिन भगवान विष्णु को समर्पित होता है। इस दिन विधि- विधान से भगवान […]

You May Like

Open

Close