कालका-शिमला नैशनल हाईवे-05 पर स्थित तम्बू मोड़ के पास एक व्यक्ति का संदिग्ध हालत में शव मिला है। शुरूआती जांच में आत्महत्या का केस माना जा रहा है। सूचना मिलने पर जांच ऑफिसर दलीप ठाकुर की अगुवाई में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस का कहना है कि युवक नारायणपुर रायपुर रानी (पंचकूला) का रहने वाला है। युवक का नाम युवराज शर्मा बताया जा रहा है। वह जिरकपुर में प्राइवेट नौकरी करता था।
जानकारी के अनुसार वह 3 जुलाई से घर से गायब था। उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट 5 जुलाई को पंचकूला सैक्टर-10 पुलिस थाना में करवाई गई थी। पुलिस टीम ने युवक का मोबाइल सर्विलांस में डाला था, जिससे इसको ट्रेस किया गया। बुधवार रात को युवक की बाइक मिल गई थी। वीरवार सुबह युवक के घरवालों व परवाणु पुलिस ने तम्बू मोड़ के पास जंगल में उसको ढूंढा, जहां उसका शव पेड़ पर फंदे से लटका हुआ मिला।
मौके पर एक बैग मिला है, जिसमें से एक सुसाइड नोट भी मिला है। सुसाइड नोट में लिखा है कि वह अपनी मर्जी से खुदकुशी कर रहा है। इसमें किसी का कोई दोष नहीं। शव का ईएसआई अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। युवक के भाई सुरेश कुमार ने बताया कि अभी 17 दिन पहले ही उसकी शादी हुई थी। मामले की पुष्टि एसपी वीरेन्द्र शर्मा ने की है।