Himachal:  कारोबारी विल्सन झामटा पिछले कुछ दिनों से लापता, परिवार ने लगाई मदद की गुहार

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

रोहडू से एक चिंताजनक खबर सामने आई है, जहां एक कारोबारी विल्सन झामटा पिछले कुछ दिनों से लापता है। उनके पिता काना सिंह झामटा ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है और अपने बेटे की तलाश के लिए गुहार लगाई है। विल्सन झामटा पिछले माह चंडीगढ़ में उपचार कराने के लिए गए थे और उन्हें डेरा बस्सी के पंचकर्मा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सितंबर के अंतिम दिन, जब उनकी अस्पताल से छुट्टी हुई, तब से उनका कोई अता-पता नहीं है। पुलिस ने विल्सन की तलाश शुरू कर दी है और परिवारवालों ने भी सभी संभावित ठिकानों पर तलाश शुरू की है। पुलिस ने बताया कि वे इस मामले को गंभीरता से ले रहे हैं और हर संभव प्रयास कर रहे हैं ताकि विल्सन को जल्द से जल्द ढूंढा जा सके।


Spaka News
Next Post

Interview  : JNV Lari Teaching & Non Teaching Staff Recruitment 2024 IN HP

Spaka NewsSpaka News

You May Like

Open

Close