हिमाचल में बनेठी के बोहल गांव में खेत में भ्रूण मिलने से सनसनी …………….

Avatar photo Spaka News
Spaka News

सिरमौर : थाना सदर नाहन के अंतर्गत बनेठी पंचायत के बोहल गांव में रविवार को एक अज्ञात भ्रूण मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। यह भ्रूण नाहन-कुमारहट्टी हाईवे से कुछ ही दूरी पर खेत में पड़ा मिला। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और भ्रूण को अपने कब्जे में लेकर मेडिकल काॅलेज नाहन पहुंचाया। वहीं चिकित्सीय राय और पुलिस की अभी तक की जांच के मुताबिक यह भ्रूण करीब 5 महीने का बताया जा रहा है। यह एक बच्ची का भ्रूण है। 

जानकारी के अनुसार रविवार सुबह बोहल गांव निवासी राजेंद्र ने अपने घर के साथ लगते खेत में पक्षियों की आवाजें सुनीं। मौके पर जाकर देखा तो खेत में एक बच्चे का भ्रूण पड़ा देखा और इसकी जानकारी पंचायत प्रधान वीना देवी को दी। पंचायत प्रधान ने पुलिस को मामले की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। भ्रूण को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मैडीकल कालेज भिजवाया गया। बिना किसी कपड़े के खुले में मिला यह भ्रूण किसने फैंका, इसे यहीं पर फैंका गया है या फिर इसे कोई पक्षी या जानवर उठाकर यहां लाया है क्योंकि इसे पक्षियों द्वारा नोचा भी गया है। इन सभी सवालों का जवाब पुलिस जांच के बाद ही सामने आ सकेगा। 

भ्रूण का फोरैंसिक व अन्य चिकित्सकीय मापदंडों से भी अवलोकन किया जा रहा है। एएसपी सोमदत्त ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि यह करीब 5 महीने की बच्ची का भ्रूण है। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर मामला दर्ज कर लिया है। हर पहलू से मामले की जांच की जा रही है।


Spaka News
Next Post

हिमाचल : हार्ट अटैक से बीएसएफ में तैनात मंडी के हेड कांस्टेबल की मौत.............

Spaka Newsमंडी। बीएसएफ में तैनात मंडी जिला के रहने वाले हेडकॉस्टेबल का हार्टअटैक से निधन हो गया। हेडकॉस्टेबल श्रवण कुमार मंडी जिला के बल्ह के तहत मैरामसीत के रहने वाले थे। श्रवण कुमार पंथा चौक स्थित 42 बटालियन में श्रीनगर में तैनात थे। बताया जा रहा है कि गत रात […]

You May Like