मंडी। बीएसएफ में तैनात मंडी जिला के रहने वाले हेडकॉस्टेबल का हार्टअटैक से निधन हो गया। हेडकॉस्टेबल श्रवण कुमार मंडी जिला के बल्ह के तहत मैरामसीत के रहने वाले थे। श्रवण कुमार पंथा चौक स्थित 42 बटालियन में श्रीनगर में तैनात थे। बताया जा रहा है कि गत रात को श्रवण कुमार अचानक बेहोश हो गए। हेडकॉस्टेबल के परिवार में दो बेटियां और एक बेटा हैं। इसके बाद उन्हें एसएमएचएस अस्पताल लाया गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। श्रवण कुमार के परिवार में दो बेटियां और एक बेटा हैं। बड़ी बेटी बीएससी कर चुकी है जबकि छोटी बेटी 12वीं कक्षा में और बेटा आठवीं कक्षा में पढ़ता है।
हिमाचल : हार्ट अटैक से बीएसएफ में तैनात मंडी के हेड कांस्टेबल की मौत………….
