शिमला। हिमाचल की राजधानी शिमला में गाड़ी में व्यक्ति की लाश मिली है। इस लाश के मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। यह शव शिमला के टूटीकंडी में एक खड़ी गाड़ी में पाया गया है। व्यक्ति की मौत कैसे हुई या फिर गाड़ी में शव रखा गया है इसका खुलासा तो बाद में होगा, फिलहाल पुलिस ने सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया है और आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शव को पोस्टामार्टम के लिए आईजीएमसी भेज दिया है। अभी तक मौके के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है।
वहीं पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार टूटीकंडी में शराब के ठेके के साथ कार नंबर एचपी 52 सी 5500 खड़ी थी। वहां आसपास से गुजर रहे लोगों ने कार में एक व्यक्ति को देखा। लोगों को जब कुछ शक हुआ तो उन्होंने पुलिस को इस बारे सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी। मृतक व्यक्ति की पहचान प्रकाश चंद 43 पुत्र दोलत राम गांव देवला छांव जिला बिलासपुर (हिमाचल प्रदेश) के रूप में हुई है। हालांकि, प्राथमिक जांच के आधार पर शव पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं पाए गए हैं। इसके बावजूद भी शिमला पुलिस इसे संदिग्ध मामला मान रही है। ऐसे में पुलिस ने हर तरह के सबूत जुटाने के लिए फॉरेंसिक टीम (Forensic Team) को भी मौके पर बुलाया है। पुलिस आसपास रहने वाले लोगों से भी पूछताछ कर रही है। इसके अलावा टूटीकंडी बस स्टैंड में लगे सीसीटीवी (CCTV) कैमरे को भी खंगाला जा रहा है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है। पुलिस का दावा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता लगेगा।