पार्लिमेंट्री इंटरप्टर के पद भरने के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू
नई दिल्ली: लोकसभा सचिवालय में पार्लिमेंट्री इंटरप्टर (Parliamentary Interpreter) के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई है। भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 13 पद भरे जाने हैं। इनमें 8 अंग्रेजी/हिंदी और पांच रिजनल भाषा डोगरी, कश्मीरी, कोकणीं, संथाली भाषा और सिंधी के भरे जाने हैं। इन पदों में 6 अनारक्षित हैं। ओबीसी (OBC) के लिए 4, एससी (SC) के लिए दो और ईडब्ल्यूएस (EWS) के लिए एक पद आरक्षित है।
लोकसभा सचिवालय में भरे जाने वाले इन पदों के लिए इच्छुक अभ्यर्थी 3 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन https://loksabha.nic.in/ पर किए जा सकते हैं। अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे लास्ट डेट से पहले ऑनलाइन आवेदन कर दें, ताकि किसी प्रकार की समस्या से दो चार न होना पड़े। यह पद सीधी भर्ती से भरे जाएंगे।
इन पदों को भरने के लिए अधिकतम आयु 35 वर्ष है। आरक्षित वर्गों को नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी। शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो डिग्री स्तर पर अनिवार्य/वैकल्पिक विषय के रूप में हिंदी के साथ अंग्रेजी में मास्टर डिग्री या अंग्रेजी के साथ हिंदी में मास्टर डिग्री या किसी अन्य विषय में मास्टर डिग्री के साथ अंग्रेजी और हिंदी अनिवार्य/वैकल्पिक विषय के रूप में जरूरी है।