हिमाचल में सड़क किनारे खड़ी निजी स्कूल बस में लगी आग,आग के कारणों नहीं चला पता………

Avatar photo Spaka News
Spaka News

हिमाचल प्रदेश के ऊना के धमांदरी गांव में सड़क किनारे खड़ी निजी स्कूल की बस आग की भेंट चढ़ गई। हादसे के समय स्कूल बस में कोई सवार नहीं था। बस सड़क किनारे पार्क की गई थी। बस में आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम ने मौके पर आग पर काबू पाया। हालांकि आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस ने घटना के में केस दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी है।

हादसे में बस पूरी तरह से जल कर राख हो गई। जानकारी के अनुसार रोजाना की तरह बुधवार रात को रुद्रा इंटरनेशनल स्कूल का ड्राइवर बस को सड़क किनारे खड़ी करने के बाद घर चला गया। वीरवार सुबह 4 बजे के करीब बस में अचानक आग लग गई। कुछ ही देर में बस से ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगी। आग बढ़ती देख स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग को सूचित किया। आग पर काबू पाने से पहले बस पूरी तरह से जलकर राख हो चुकी थी। 

घटना में 10 लाख रुपये का नुकसान आंका गया है। गौरतलब है कि निजी स्कूल की है बस पिछले करीब 13 वर्ष से इसी जगह पर पार्क की जा रही थी। एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि बस में आग लगने की सूचना मिली है। बस में आग कैसे लगी, इसके कारणों के बारे में पता लगाया जा रहा है। पुलिस मौके पर पहुंची थी।


Spaka News
Next Post

हिमाचल में 30 लाख की धोखाधड़ी का मास्टर माइंड हमीरपुर से गिरफ्तार,पढ़े पूरी खबर.........

Spaka Newsहिमाचल में 30 लाख की धोखाधड़ी मामले के मास्टरमाइंड को जोगिंद्रनगर पुलिस ने हमीरपुर से दबोचा है। दिल्ली निवासी आरोपी पर मंडी जिले के जोगिंद्रनगर में 12 लाख और जिला कांगड़ा के बैजनाथ में करीब 18 लाख की धोखाधड़ी के दो मामले दर्ज हैं। आरोपी की पहचान पीयूष चौधरी […]

You May Like