हिमाचल प्रदेश के ऊना के धमांदरी गांव में सड़क किनारे खड़ी निजी स्कूल की बस आग की भेंट चढ़ गई। हादसे के समय स्कूल बस में कोई सवार नहीं था। बस सड़क किनारे पार्क की गई थी। बस में आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम ने मौके पर आग पर काबू पाया। हालांकि आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस ने घटना के में केस दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी है।
हादसे में बस पूरी तरह से जल कर राख हो गई। जानकारी के अनुसार रोजाना की तरह बुधवार रात को रुद्रा इंटरनेशनल स्कूल का ड्राइवर बस को सड़क किनारे खड़ी करने के बाद घर चला गया। वीरवार सुबह 4 बजे के करीब बस में अचानक आग लग गई। कुछ ही देर में बस से ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगी। आग बढ़ती देख स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग को सूचित किया। आग पर काबू पाने से पहले बस पूरी तरह से जलकर राख हो चुकी थी।
घटना में 10 लाख रुपये का नुकसान आंका गया है। गौरतलब है कि निजी स्कूल की है बस पिछले करीब 13 वर्ष से इसी जगह पर पार्क की जा रही थी। एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि बस में आग लगने की सूचना मिली है। बस में आग कैसे लगी, इसके कारणों के बारे में पता लगाया जा रहा है। पुलिस मौके पर पहुंची थी।