हिमाचल में 30 लाख की धोखाधड़ी का मास्टर माइंड हमीरपुर से गिरफ्तार,पढ़े पूरी खबर………

Avatar photo Spaka News
Spaka News

हिमाचल में 30 लाख की धोखाधड़ी मामले के मास्टरमाइंड को जोगिंद्रनगर पुलिस ने हमीरपुर से दबोचा है। दिल्ली निवासी आरोपी पर मंडी जिले के जोगिंद्रनगर में 12 लाख और जिला कांगड़ा के बैजनाथ में करीब 18 लाख की धोखाधड़ी के दो मामले दर्ज हैं। आरोपी की पहचान पीयूष चौधरी पुत्र रवि चौधरी हाउस नंबर डी 50 प्रताप बिहार, पार्ट थ्री किराड़ी सुलेमानगर दिल्ली-86 के रूप में हुई है।

उसे एएसआई लाल चंद ने टीम में शामिल एचसी महेश और कांस्टेबल अमित कुमार के साथ हमीरपुर की साईं धर्मशाला से गिरफ्तार किया। आरोप है कि एक फर्जी कंपनी बनाकर लग्जरी गाड़ी उपलब्ध करवाने का झांसा देकर आरोपी ने लोगों से ठगी की है। गिरोह बनाकर प्रदेश में फर्जीवाड़ा किया। जोगिंद्रनगर पुलिस ने 12 लाख 15 हजार से अधिक की धोखाधड़ी का मामला पूर्व सैनिक केसर निवासी टिकन की शिकायत पर दिसबंर 2021 में दर्ज किया था।

गिरोह के मास्टरमाइंड को बीते तीन दिन पहले हमीरपुर से दबोचा गया है। पुलिस थाना बैजनाथ में दर्ज धोखाधड़ी के मामले में आरोपी को जमानत मिल चुकी है। पुलिस थाना जोगिंद्रनगर के प्रभारी प्रीतम जरियाल के अनुसार सस्ते दामों पर भूमि बेचने के अलावा लग्जरी गाड़ियों को कम दामों में उपलब्ध करवाने की एवज में पूर्व सैनिक से 12 लाख ऐंठ लिए थे। आरोपी की तलाश में 18 माह से कई पुलिस टीमें प्रदेश और दिल्ली में छापे मार रही थीं।

मामले की जांच कर रहे एएसआई लाल सिंह ने बताया कि आरोपी को मोबाइल लोकेशन के आधार पर गिरफ्तार किया है। मामले में नामजद अन्य लोगों से पूछताछ जारी है। थाना प्रभारी राजेश जरियाल ने बताया कि आरोपी को कोर्ट ने पुलिस रिमांड पर भेजा है। 25 मार्च को आरोपी को दोबारा कोर्ट में पेश किया जाएगा। गिरोह में शामिल अन्य आरोपितों के खिलाफ शिकंजा कसने के लिए भी पुलिस योजनाबद्ध तरीके से कार्य कर रही है। एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि पुलिस थाना जोगिंद्रनगर में पूर्व सैनिक से धोखाधड़ी के आरोप में एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।


Spaka News
Next Post

हिमाचल : लापता युवक का नौ महीने के बाद कोटखाई में मिला कंकाल,कपड़े और जूतों से की पहचान......

Spaka Newsशिमला : कोटखाई में नौ माह पहले लापता हुए युवक का बुधवार को कंकाल मिला है। युवक के पिता ने कपड़े और जूतों से अपने पुत्र के कंकाल की पहचान की है।जानकारी के अनुसार सुरेश कुमार (22) पुत्र अतर सिंह गांव डिगवा तहसील शिलाई जिला सिरमौर युवक संदिग्ध हालत […]

You May Like