आइजीएमसी में भड़की आग, अस्‍पताल में मौजूद लोगों में अफरा-तफरी का माहौल, टला बड़ा हादसा, पढ़ें पूरी खबर..

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

शिमला : इंडिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्‍पताल शिमला में अचानक आग लग गई। आग की खबर लगते ही अस्‍पताल में मौजूद लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। अस्पताल परिसर में मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया । जानकारी के अनुसार आई.जी.एम.सी में सेंटर हिटिंग सिस्टम रूम के पास डिजल टैंक के पास एकदम आग भडक़ गई। इस दौरान मरीजों व कर्मचारियों के बीच अफरा तफरी मच गई। वहीं पूरे वार्डों में धुंआ ही धुंआ फैल गया। आज IGMC में बड़ा हादसा टल गया।बताया जा रहा है कि डिजल टैंक के पास एक कैनी पड़ी हुई थी उस कैनी में आग लगी। गनिमत यह रही कि डिजल के टैंक में आग नहीं लगी। यहां पर साथ ही सेंटर हिटिंग सिस्टम भी है। इससे आग पूरे B ब्लॉक में फैल सकती थी। 

यहां पर सुरक्षा गार्ड व कर्मचारियों ने एकदम से सारा जिंमा संभाला और आग पर काबू पाया। इस भवन में अगर आग फैल गई होती तो जानी नुकसान भी हो सकता था। बी ब्लॉक में चिल्ड्रन वाार्ड, आपातकालीन वार्ड, सर्जरी वार्ड अन्य वार्ड है। इसके साथ ही ऑफिस भी बने हुए है।

यह आग कैसे लगी है इसको लेकर जांच की जा रही है। आई.जी.एम.सी. में इस तरह की लापरवाही कभी भी भारी पड़ सकती है। इस भवन में सैंकड़ों मरीज भर्ती है। इन सभी मरीजों को खतरा बन चुका था। यहां पर साथ में ओ.टी. भी है।


Spaka News
Next Post

शिमला में सेब के कोल्ड स्टोर में मैनेजर की मौत,अस्पताल पहुंचने से पहले दम तोड़ा............

Spaka Newsशिमला के ठियोग स्थित हिम एग्रो फ्रेश कोल्ड स्टोर में शुक्रवार देर शाम को बड़ा हादसा हो गया। हिम एग्रो फ्रेश कोल्ड स्टोर के CA स्टोर में अमोनिया गैस के संपर्क में आने से प्लांट मैनेजर की मौत हो गई। मृतक की पहचान मनीष शर्मा पुत्र रामानंद शर्मा गांव […]

You May Like