शिमला में सेब के कोल्ड स्टोर में मैनेजर की मौत,अस्पताल पहुंचने से पहले दम तोड़ा…………

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

शिमला के ठियोग स्थित हिम एग्रो फ्रेश कोल्ड स्टोर में शुक्रवार देर शाम को बड़ा हादसा हो गया। हिम एग्रो फ्रेश कोल्ड स्टोर के CA स्टोर में अमोनिया गैस के संपर्क में आने से प्लांट मैनेजर की मौत हो गई। मृतक की पहचान मनीष शर्मा पुत्र रामानंद शर्मा गांव व पोस्ट ऑफिस बलग तहसील ठियोग के तौर पर हुई है।

सेब की क्वालिटी चैक करने प्लांट में गए थे प्राथमिक जानकारी के अनुसार हिम एग्रो फ्रेश कोल्ड स्टोर में इन दिनों सेब काे स्टोर किया हुआ है। ऐसे में बताया जा रहा है कि उक्त प्लांट मैनेजर मनीष शर्मा CA ( कंट्रोल एटमॉस्फेयर) स्टोर में बनाए गए चेंबर में सेब की क्वालिटी को चेक करने के लिए गए थे। इसी दौरान वे CA चेंबर से निकलने वाली अमोनिया गैस के संपर्क में आ गए। इससे वे वहीं बेहोश हो गए।

अस्पताल पहुंचने से पहले ही हो गई मौत CA चैंबर में बेहोश होने के बाद वहां मौजूद कर्मचारियों ने उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए ठियोग अस्पताल पहुंचाया। लेकिन यहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस ने CRPC की धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है।


Spaka News
Next Post

कांगड़ा: महिला ने फंदा लगाकर की आत्महत्या,मायका पक्ष के हंगामे के बाद सास व पति गिरफ्तार............

Spaka Newsकांगड़ा जिला के अंतर्गत खोली गांव में एक महिला ने पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान मधुबाला (28) पत्नी अजय कुमार के रूप में की गई है। वहीं महिला की मौत के बाद मायका पक्ष से आए परिजनों व अन्य लोगों खूब हंगामा किया तथा […]

You May Like