हिमाचल: भाजपा अध्यक्ष बनकर जालसाजी करने वाला ठग गुजरात से काबू,जाने पूरा मामला …….

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

दिसंबर 2021 में बद्दी-बरोटीवाला, परवाणु व पांवटा साहिब के उद्योगपतियों को एक शख्स हिमाचल भाजपा अध्यक्ष व सांसद सुरेश कश्यप बताकर जालसाजी करने की कोशिश करता था। दो मर्तबा अपने मंसूबों में कामयाब होकर 2 लाख 22 हजार रुपए ठग भी लिए थे। लेकिन वो इस बात को भूल गया कि ये हिमाचल पुलिस है, उसे पाताल से भी ढूंढकर ला सकती है। हालांकि, वो बद्दी-बरोटीवाला में अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाया था, लेकिन बद्दी पुलिस चुपचाप ही उसके पीछे थी।

शुक्रवार को बद्दी पुलिस की टीम ने सांसद सुरेश कश्यप् बनकर कॉल करने वाले को गुजरात के अहमदाबाद से काबू कर लिया है। फिलहाल पुलिस आरोपी के बद्दी पहुंचने का इंतजार कर रही है। इसके बाद कई बड़े खुलासे हो सकते हैं। जानकारी के मुताबिक गिरफ्त में आया आरोपी बेहद ही शातिर है। उसने न केवल उत्तर भारत के राज्यों, बल्कि दक्षिण भारत में भी मंत्रियों व ओहदेदारों के नाम पर जालसाजी की है। सूत्रों के मुताबिक बद्दी पुलिस की साइबर टीम आरोपी की गतिविधियों पर नजर रखे हुए थी। चूंकि, बैंक खातों में ट्रांर्जेक्शन हुई थी, लिहाजा पुलिस के पास भी आरोपी के गिरेबान तक पहुंचने के लिए सुराग मौजूद थे। केवल इनके तार जोड़ने में मेहनत करनी थी।

बता दें कि आरोपी परवाणु व नालागढ़ में दो उद्योगपतियों से 2 लाख 22 हजार ठगने में कामयाब हो गया था। वो भाजपा सांसद बनकर उद्योगपतियों को मंदिर निर्माण व भंडारे इत्यादि के लिए एक तय राशि बैंक खाते में डालने की बात करता था।बद्दी के एक उद्योगपति ने सांसद सुरेश कश्यप से ही क्रॉस चैक कर लिया।

जालसाज ने उद्योगपति शिव शर्मा ने 1 लाख 25 हजार की डिमांड की थी। इसी तरह पांवटा साहिब के फार्मा उद्योग से भी भंडारे के लिए 1 लाख 51 हजार की राशि मांगी गई थी। उद्योगपति ने ये राशि ट्रांसफर करने से पहले सांसद को ही कॉल कर ली थी। बद्दी पुलिस ने आईपीसी की धारा-170 के तहत मामला दर्ज किया था।उधर, एसपी बद्दी मोहित चावला ने पुष्टि करते हुए कहा कि फिलहाल यही कहा जा सकता है कि गुजरात से एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। एक सवाल के जवाब में एसपी ने कहा कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि वो कई राज्यों में इस मॉडस ऑपरेंडी से जालसाजी करता था।


Spaka News
Next Post

हिमाचल : चिटटे के साथ गिरफ्तार युवकों के खुलासे पर दिल्ली से दो नाइजीरियन गिरफ्तार,जाने पूरी खबर .......................................

Spaka Newsकुल्लू: नशा तस्करों पर लगातार कुल्लू पुलिस की कार्रवाई जारी है. वहीं, आए दिन चरस व हेरोइन की तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है. बीते माह हेरोइन तस्करी के मामले में कुल्लू पुलिस की विशेष टीम ने दिल्ली से भी 2 नाइजीरियन मूल के […]

You May Like