हिमाचल : वॉल्वो बस में चोरी करने वालो दोनों आरोपी गिरफ्तार, जाने पूरी खबर………………..

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

नेशनल हाई-वे 21 चंडीगढ़-मनाली पर स्थित एक ढाबे के बाहर खड़ी पर्यटक वोल्वो बस से पर्यटकों के चोरी हुए लाखों के सामान को पुलिस (Police) ने बरामद कर लिया है। चोरी की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस चौकी सलापड़ के प्रभारी एएसआई (ASI) देवराज के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को रविवार को न्यायालय (Court) के समक्ष पेश किया जाएगा। जानकारी के अनुसार बीते सोमवार को नेशनल हाईवे-21 चंडीगढ़-मनाली पर स्थित मयूर ढाबा के बाहर एक पर्यटकों (Tourist) की वोल्वो बस खाने के लिए खड़ी हुई थी। इसी दौरान जब बस की सवारियां ढाबे में खाना खाने में व्यस्त थी तो बस में सफर कर रहे पर्यटकों का कीमती सामान उससे चोरी हो गया। मामले को लेकर बस में सवार महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे की रहने वाली शिकायतकर्ता प्रियंका नालवाडे ने बीते सोमवार पुलिस थाना सुंदरनगर के तहत पुलिस चौकी सलापड़ में शिकायत दर्ज करवाई गई थी।
नेशनल हाई-वे 21 चंडीगढ़-मनाली पर स्थित एक ढाबे के बाहर खड़ी पर्यटक वोल्वो बस (Volvo Bus ) से पर्यटकों के चोरी हुए लाखों के सामान को पुलिस (Police) ने बरामद कर लिया है। चोरी की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस चौकी सलापड़ के प्रभारी एएसआई (ASI) देवराज के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को रविवार को न्यायालय (Court) के समक्ष पेश किया जाएगा। जानकारी के अनुसार बीते सोमवार को नेशनल हाईवे-21 चंडीगढ़-मनाली पर स्थित मयूर ढाबा के बाहर एक पर्यटकों (Tourist) की वोल्वो बस खाने के लिए खड़ी हुई थी। इसी दौरान जब बस की सवारियां ढाबे में खाना खाने में व्यस्त थी तो बस में सफर कर रहे पर्यटकों का कीमती सामान उससे चोरी हो गया। मामले को लेकर बस में सवार महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे की रहने वाली शिकायतकर्ता प्रियंका नालवाडे ने बीते सोमवार पुलिस थाना सुंदरनगर के तहत पुलिस चौकी सलापड़ में शिकायत दर्ज करवाई गई थी।
इसके साथ सोमवार की रात को दोनों को मयूर ढाबा के पास संदिग्ध हालात में भी घूमते हुए देखा गया था। उन्होंने कहा कि इस पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 379 और 34 में एफआईआर दर्ज किया गया। मामले में तफ्तीश के दौरान दोनों आरोपियों द्वारा वोल्वो बस से सामान चोरी करने को लेकर अपना जुर्म कबूल किया गया तथा दोनों आरोपीयों को गिरफ्तार करके उपरोक्त चोरीशुदा सामान उनसे बरामद कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि मामले में पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को रविवार को न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।


Spaka News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

रिमझिम म्यूजिकल ने भजन "मुरली रा नजारा श्यामा तेरी बंसी रा नजारा हो" रिलीज़ किया

Spaka Newsरिमझिम म्यूजिकल ने आज “मुरली रा नजारा श्यामा तेरी बंसी रा नजारा हो” भजन रिलीज़ किया, जिसे कंपनी ने अपने यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है। जिसे राजेश भाटिया ने गाया है और कमलेश ठाकुर ने उसमे संगीत दिया है । इस भजन को अभिषेक भाटिया और अक्षय भाटिया […]
Featured Video Play Icon

You May Like