हिमाचल : खुद को अनाथ व दिल का मरीज बता युवती से गुपचुप रचाई शादी, अब फरार…

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

ऊनाः हिमाचल प्रदेश में महिलाओं तथा बच्चियों संग पेश आ रही आपराधिक वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला प्रदेश के ऊना जिले के तहत आते अंब उपमंडल का है। जहां एक युवती ने एक युवक के खिलाफ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने को लेकर शिकायत दर्ज करवाई है। 

आरोप है कि युवक ने पहले तो खुद को अनाथ व दिल का मरीज बताते हुए युवती को अपने झांसे में लिया इसके उपरांत शादी की बात कह उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। यही नहीं इस बीच आरोपित युवक ने मंदिर में युवती संग नकली शादी भी रचाई। वहीं, अब आरोपित युवक फरार बताया जा रहा है। पीड़िता ने युवक के परिजनों पर जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करने का आरोप भी लगाया है। आरोपित युवक की पहचान अंकित शर्मा के तौर पर हुई है।

मिली जानकारी के मुताबिक अंब उपमंडल की एक युवती बीते 24 दिसंबर 2019 को अंकित शर्मा के संपर्क में आई थी। आरोपित युवक ने उसे बताया कि उसके माता-पिता नहीं है और उसके दिल में छेद है। यहां तक की डॉक्टर ने उसे इलाज के लिए भी मना कर दिया है। ये सारी बातें कहकर युवक ने युवती को अपने झांसे में लिया और फिर उसके करीब आया। इस दौरान युवक ने कई दफा युवती संग शारीरिक संबंध बनाए। 

जैसे ही इस बारे में युवती के परिजनों को पता चला तो उन्होंने युवक के घरवालों को मिलने के लिए बुलाया। इस दौरान युवक ने दोनों परिवार वालों के समक्ष शादी करने की बात कबूली। परंतु बाद में युवक के घरवालों ने फोन कर दलित जाति से संबंधित होने के चलते शादी से इंकार कर दिया। हालांकि, इसके उपरांत भी युवक ने युवती से कहा कि वह सब को समझा लेगा। 

इस बीच अंकित शर्मा ने 12 जनवरी 2022 को एक मंदिर में उससे शादी भी की, परन्तु उसे बाद में पता चला की यह मंदिर शादी के लिए मान्य नहीं है। इसके उपरांत 22 मार्च से वह गायब है। युवती का आरोप है कि आरोपित ने उसे टार्चर कर शारीरिक संबंध बनाए हैं। जब वह आरोपित से संबंध बनाने को मना करती थी तो वह सल्फास खा कर जान देने की धमकी देता था। कई बार तो आरोपित ने उसके साथ मारपीट भी की। 

इसके बाद भी आरोपित बाज नहीं आया उसने उसके किसी दोस्त को फान पर कॉल कर कहा कि वह उसे ले जाने आ रहा है। अगर उसने किसी से शिकायत की तो वह उसकी शादी का वीडियो वायरल कर देंगे। पीड़िता ने आरोपित युवक के चाचा व बुआ ने उसके साथ बदतमीजी व उसे जाति सूचक शब्द बोलने के भी आरोप लगाए हैं। 

अब युवती ने इंसाफ के लिए पुलिस के आगे गुहार लगाई है। मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने की है। उन्होंने बताया कि युवती की शिकायत पर युवक के खिलाफ दुराचार व एससी एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।


Spaka News
Next Post

नवजोत सिंह सिद्धू को एक साल की जेल, 34 साल पुराने रोड रेज मामले में SC ने सुनाई सजा ...........

Spaka Newsपंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को बड़ा झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने 34 साल पुराने रोड रेज मामले में सिद्धू को एक साल सश्रम कैद की सजा सुनाई है। इससे पहले सुप्रीम ने उनको एक हजार रुपये का जुर्माना लगाकर छोड़ दिया था। सिद्धू को […]

You May Like