हिमाचल : नाबालिग का सजा दिया मंडप फिर मौके पर पहुंची चाइल्ड लाइन रोकी शादी …………….

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

सिरमौरः बाल विवाह कानूनी अपराध है। बावजूद इसके कुछ लोग ऐसे भी हैं जो बिना कुछ जाने-समझे ही बच्चियों की शादी करवाने के लिए हामी भर देते हैं। ऐसा ही एक किस्सा प्रदेश के सिरमौर जिले के तहत आते पांवटा साहिब उपमंडल के देवीनगर से सामने आया है। जहां 15 साल 9 महीने की नाबालिग लड़की की शादी करवाई जा रही थी।

मिली जानकारी के मुताबिक देवीनगर की रहने वाली एक नाबालिग लड़की की शादी का मंडल सजाया जा चुका था। विवाह की सारी तैयारियां की जा चुकी थी। यहां तक की शादी हो भी जाती अगर कोई व्यक्ति हेल्पलाइन नंबर 1098  पर संपर्क नहीं करता। 

बता दें कि हेल्पलाइन नंबर पर चाइल्ड लाइन टीम को किसी ने सूचना दी कि देवीनगर में एक नाबालिग लड़की की शादी की जा रही है। यह सूचना पाकर चाइल्ड लाइन टीम के सदस्य राम लाल चौहान तथा काउंसलर अंजना कुमारी ने किशोरी के स्कूल से उसकी उम्र के बारे में पता किया। 

उन्होंने पाया कि बच्ची अभी बालिग नहीं हुई है और उसका जन्म 9 अगस्त 2006 को हुआ है। वह अभी मात्र 15 साल 9 महीने की है। यह जानकारी प्राप्त करने के उपरांत चाइल्ड लाइन टीम ने पुलिस को बाल विवाह मामले में सूचित किया। इसके उपरांत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की टीम तथा पुलिस किशोरी के घर पर पहुंची। जहां लड़की के माता- पिता ने बेटी की शादी करवाने की बात को स्वीकारा। 

टीम ने किशोरी के माता-पिता को बाल विवाह से जुड़े कानूनों के बारे में अवगत कराया। वहीं, अब किशोरी के माता-पिता बेटी की शादी ना करवाने की बात पर सहमत हो गए हैं। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी बेटी बालिग नहीं हो जाती तब तक उसकी शादी नहीं करवाएंगे। हालांकि, इस दौरान टीम द्वारा किशोरी को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया, जिन्होंने बच्ची की काउंसलिंग की।


Spaka News
Next Post

मुख्यमंत्री ने कविता संग्रह हाशिये वाली जगह का विमोचन किया

Spaka Newsमुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज कुल्लू में हिमतरू प्रकाशन द्वारा प्रकाशित कविता संग्रह हाशिये वाली जगह का विमोचन किया। हिमाचल प्रदेश के नवोदित कवियों द्वारा रचित इस कविता संग्रह का संपादन प्रसिद्ध कवि व विचारक गणेश गनी ने किया है।मुख्यमंत्री ने हिमतरू प्रकाशन समिति के प्रयासों की सराहना […]

You May Like