मुख्यमंत्री ने कविता संग्रह हाशिये वाली जगह का विमोचन किया

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज कुल्लू में हिमतरू प्रकाशन द्वारा प्रकाशित कविता संग्रह हाशिये वाली जगह का विमोचन किया। हिमाचल प्रदेश के नवोदित कवियों द्वारा रचित इस कविता संग्रह का संपादन प्रसिद्ध कवि व विचारक गणेश गनी ने किया है।मुख्यमंत्री ने हिमतरू प्रकाशन समिति के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के प्रयास राज्य के लेखकों को एक उपयुक्त मंच प्रदान करेंगे।

मुख्यमंत्री ने संग्रह में प्रकाशित सभी कवियों को बधाई देते हुए कहा कि यह प्रकाशन पाठकों को न केवल पढ़ने के लिए अच्छी कविताएं प्रदान करेगा, बल्कि नवोदित कवियों को अपने रचनात्मक कौशल को निखारने की भी प्रेरणा देगा।हिमतरू प्रकाशन के सचिव और संपादक किशन श्रीमान ने कहा कि इस संग्रह में हिमाचल प्रदेश के 38 युवा कवियों की कविताएं हैं।इस अवसर पर शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर, विधायक सुरेंद्र शौरी और किशोरी लाल भी अन्य सहित उपस्थित थे।


Spaka News
Next Post

राज्यपाल ने लखनऊ में योगी आदित्यनाथ से की भेंट

Spaka Newsराज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आज लखनऊ में अपने तीन दिवसीय उत्तर प्रदेश दौरे के दौरान भेंट की। लेडी गवर्नर अनघा अर्लेकर भी उनके साथ थी।राज्यपाल ने शिष्टाचार भेंट के दौरान मुख्यमंत्री को हिमाचली टोपी और शॉल भेंट कर सम्मानित किया।उत्तर प्रदेश […]

You May Like