Jobs : हिमाचल वालों को भी मौका, इंडिया पोस्ट में निकली 44228 नौकरियां, जानें डिटेल

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

शिमला। हिमाचल प्रदेश के दसवीं पास युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। दरअसल, इंडिया पोस्ट ने ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 44228 पदों को भरा जाएगा।इच्छुक उम्मीदवारों को इसके लिए कोई परीक्षा भी नहीं देनी पड़ेगी। उम्मीदवार 8 अगस्त, 2024 तक आवेदन कर सकते हैं।कौन से पदों पर होगी भर्ती?
इंडिया पोस्ट द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए शाखा पोस्टमास्टर BPM और सहायक शाखा पोस्टमास्टर ABPM/ डाक सेवक के रूप में ग्रामीण डाक सेवक के लिए रिक्तियां भरी जाएंगी।

क्या रहेगी शैक्षणिक योग्यता?

इन पदों पर आवेदन करने वाले इच्छुक युवाओं का चयन 10वीं कक्षा में प्राप्त अंकों की योग्यता के आधार पर किया जाएगा। उम्मीदवारों का गणित और अंग्रेजी विषय के साथ दसवीं पास होना आवश्यक है। साथ ही स्थानीय भाषा का ज्ञान होना चाहिए।

क्या रहेगी आयु सीमा?

इंडिया पोस्ट द्वारा युवाओं की आयु सीमा भी निर्धारित की गई है। भर्ती के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

क्या रहेगी आवेदन शुल्क?

इन पदों पर आवेदन करने वाले जनरल और OBC श्रेणी के उम्मीदवारों को 100 रुपए का आवेदन शुल्क देना होगा। जबकि, अन्य सभी श्रेणी के उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना पड़ेगा।

कैसे करें आवेदन?

भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in. पर जाकर पंजीकरण करें। पंजीकरण शुल्क पूरा करके आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करें। पंजीकरण संख्या और पासवर्ड बनाने के लिए आवेदकों के पास अपनी सक्रिय Email-id और मोबाइल नंबर होना चाहिए।


Spaka News
Next Post

मुख्यमंत्री ने नितिन गडकरी से रानीताल-कोटला, घुमारवीं-जाहू-सरकाघाट सड़कों को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने का आग्रह किया

Spaka Newsगत बरसात में क्षतिग्रस्त सड़कों के उन्नयन के लिए 172.97 करोड़ रुपए जारी करने का अनुरोधमुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से प्रदेश की 39.20 किलोमीटर लम्बी रानीताल-कोटला और 41.50 किलोमीटर लम्बी घुमारवीं-जाहू-सरकाघाट सड़कों को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने का आग्रह […]

You May Like