हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के रेलवे स्टेशन और राज्य के प्रमुख मंदिरों को बम से उड़ाने की धमकी लश्कर के किसी आतंकवादी ने दी है। यह धमकी पत्र के माध्यम से पंजाब के अंबाला रेलवे स्टेशन प्रबंधक कार्यालय पहुंची है।
मुख्यमंत्री को भी उड़ाने की धमकी:
मिली जानकारी के अनुसार 29 अक्टूबर 2021 को एक पत्र मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, अंबाला पहुंची। इस पत्र में खुद को लश्कर-ए-तैयबा का एरिया कमांडर बताने वाले मोहम्मद अमीम शेख ने नौ रेलवे स्टेशन, राज्यपाल, मुख्यमंत्री को बम से उड़ाने की धमकी दी थी।
पत्र में दी धमकी (धमकी भरा पत्र हिंदी में हाथ से लिखा हुआ)
रेल प्रबंधक को भेजे गया एक पेज का पत्र हिंदी में है। लिफाफे पर बाकायदा रेल प्रबंधक का नाम लिखा हुआ है। पत्र के अंदर लिखा है कि ‘ए खुदा मुझे माफ कर देना, हम अपने जिहादियों की मौत का बदला जरूर लेंगे। इसका हिसाब हिंदुस्तानियों को चुकाना होगा। हम 26 नवंबर को अंबाला कैंट, यमुनानगर, रेवाड़ी, पानीपत, करनाल, सोनीपत, शिमला, चंडीगढ़, सहारनपुर सहित अंबाला मंडल में पडने वाले कई रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ा देंगे। यहीं नहीं हम हरियाणा के मुख्यमंत्री, राज्यपाल, मिलिट्री कैंप, रेलवे पुल, सिरसा, हिसार रेलवे स्टेशन को बम से उड़ा देंगे, फिर हम 06 दिसंबर को अंबाला प्रमुख मंदिर और गुरुद्वारों का निशाना बनाएंगे। हिमाचल के कई मंदिर फौजी कैंप हवाई अड्डों का निशाना बनाएंगे। खुदा हाफिज, आतंकवादी संगठन लशकर- ए-तोएबा, एरिया कमांडर, मो. अमीन शेख (जम्मू- कश्मीर) पाकिस्तान।