कई बड़े शहरों में पार्किंग एक बड़ी समस्या है। जैसे ही पार्किंग की कोई जगह मिलती है बंदा अपनी कार को उस ओर घूमा देता है। प्रदेश के नाहन जिले में एक कार चालक ने कार पार्क करने के लिए कार घूमाई, पर जनाब कार पार्क करने की बजाय कार सहित सीढ़ियां उतर गए थे। हालांकि इस घटना मेंगलती कार चालक की नहीं है क्योंकि यहां लगा पार्किंग बोर्ड ही गलत दिशा में लगा है, जिसके कारण कई वाहन चालक इस प्रकार की गलती कर चुके हैंऔर हादसे का शिकार हो चुके हैं।
जिला मुख्यालय नाहन के दिल्ली गेट के समीप एमसी कॉन्प्लेक्स की एंट्री पर एक बड़ा हादसा होते होते टल गया। हिमाचल घूमने आया एक टूरिस्ट यहां गाड़ी लेकर सीधे सीढ़ियां ही उतर गया। इस हादसे में चालक की जान तो बची लेकिन यहां एमसी कॉन्प्लेक्स में धूप सेक रहे लोग भी बाल बाल बच गए। इस दुर्घटना की बड़ी वजह एमसी कंपलेक्स सेकंड फ्लोर के ऊपर लगा पार्किंग का बोर्ड है। यह पार्किंग का बोर्ड बिल्कुल एमसी कंपलेक्स की निचली शॉपस के एंट्री पॉइंट पर लगा है। जिसके चलते बाहर से आने वाला टूरिस्ट यहां कई बार अपने वाहन सीढ़ियां उतार चुके हैं और हादसे का शिकार हुए हैं। गौरतलब है कि इस हादसे से पहले भी कई दुर्घटनाएं यहां हो चुकी हैं जिसमें कई लोग घायल हो चुके हैं ।