कैबिनेट का बड़ा फैसला: 3 फरवरी से खुलेंगे स्कूल, फाइव डे वीक भी समाप्त ,जाने पूरी खबर …….

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

 हिमाचल प्रदेश कैबिनेट की बैठक आज हो रही है। सीमय जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में प्रदेश से जुड़े कई मुद्दों पर बैठक में निर्णय लिया जाना है। जयराम कैबिनेट बैठक में कोरोना पर समीक्षा किए जाने केबाद 9वीं से 12वीं तक के स्कूल 3 फरवरी से खोलने का निर्णय लिया गया है। मार्च व अप्रैल माह में वार्षिक परीक्षाएं होने वाली है ऐसे में सरकार ने स्कूलों को खोलनकर विद्यार्थियों को परीक्षा की तैयारी के लिए समय दिया है।

इसके साथ ही मंत्रीमंडल ने शासकीय कार्यालयों का फाइव-डे वीक भी समाप्त कर दिया है अब सभी खत्म कर दिया है और सभी शासकीय कार्यालयों में उपस्थिति शत-प्रतिशत होगी। वहीं प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 23 फरवरी से शुरू हो सकता है। सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रमों में लोगों की तय संख्या में भी राहत दी गई है। प्रदेश में आउटडोर में किसी भी प्रकार के आयोजन में 500 लोग शामिल हो सकेंगे, जबकि इनडोर में ढाई सौ लोग शामिल हो सकेंगे।

सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रमों पर ये निर्णय हुआ 

इसके अलावा सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रमों में लोगों की तय संख्‍या में भी राहत दी गई है। मंत्रिमंडल की बैठक में निर्णय लिया गया है कि प्रदेश में आउटडोर में किसी भी प्रकार के आयोजन में 500 लोग शामिल हो सकेंगे, जबकि इनडोर में ढाई सौ लोग शामिल हो सकेंगे।

दफ्तर और कर्मचारियों के लिए यह फैसला 

मंत्रिमंडल ने निर्णय लिया है कि सभी कार्यालयों में शत प्रतिशत कर्मचारियों की उपस्थिति बहाल होगी। कर्मचारियों को अब सोमवार से लेकर शनिवार तक पहले की तरह कार्यालयों में कामकाज करना होगा। मंत्रिमंडल की बैठक में समारोह में 500 लोग शामिल होने की अनुमति दे दी है। मंत्रिमंडल की बैठक का अभी जारी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 23 फरवरी से शुरू हो सकता है। शिमला स्थित राज्य सचिवालय में सोमवार सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक शुरू हुई। बैठक में पांच एजेंडा आइटम शामिल रहे।

मंत्रिमंडल के चार बड़े फैसले

  • तीन फरवरी से नौवीं से बारहवीं कक्षा के विद्यार्थी स्‍कूल आएंगे, इनकी नियमित कक्षाएं लगेंगी। स्टाफ को पहली फरवरी से ही स्‍कूल आना होगा।
  • सरकारी दफ्तरों में पूरे स्‍टाफ को आना होगा। श‍त प्रतिशत क्षमता के साथ कार्यालय खुलेंगे व पहले की तरह कामकाज चलेगा।
  • शादी व अन्‍य समारोह में 500 लोगों के शामिल होने की अनुमति दी गई है। इनडोर में ढाई सौ लोग शामिल हो सकेंगे।
  • बजट सत्र फरवरी के आखिरी सप्‍ताह में शुरू होगा। प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 23 फरवरी से शुरू हो सकता है। 

Spaka News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हिमाचल : HRTC बस कंडक्टर की दबंगई का वीडियो वायरल, होगी जांच .......................

Spaka Newsहिमाचल प्रदेश में HRTC बस के एक कंडक्टर पर रिश्तेदारों को टिकट ना देने व उन्हें स्टाफ का सदस्य बताने का आरोप लगा है। मामला प्रदेश के मंडी जिले के सुंदरनगर डिपो की बस का है। इस संबंध में परिचालक की बदतमीजी व गुंडागर्दी की एक वीडियो भी सोशल […]

You May Like