शिमला: आज कल फिल्मो का असर सब जगह दिखाई देने लगा है , ऐसा ही एक मामला शिमला के नजदीक कुफरी में सामने आया है । मामला 26 सितंबर का है हरियाणा का व्यक्ति अपनी पत्नी और अपने बच्चे को लेकर घुमने कुफरी पहुंचा जहा उसने कार में पत्नी के सिर पर वार कर दिया।
बाद में पुलिस को गुमराह करने के लिए ये दिखाया कि पत्नी सड़क दुर्घटना में घायल हुई है। चूंकि हादसे के बाद महिला की सांसें चल रही थी, इस लिए उसे पीजीआई रैफर कर दिया गया। बयान के समय वह पीजीआई, चंडीगढ़ में उपचाराधीन थी। 12.10.2021 शाम को फरियादी का पीजीआई में निधन हो गया।
आरोपी की पहचान 35 साल के रविंद्र मलिक के तौर पर हुई है जो जींद का रहने वाला है और पिछले 6 सालों से पंचकूला में रह रहा था। मृतक महिला के साथ आरोपी की दूसरी शादी थी। महिला की पहचान सोफिया (29) तहसील बटाला जिला गुरुदासपुर पंजाब निवासी के तौर पर हुई है।
महिला ने बताया कि 26 सितंबर की शाम को उसके पति ने कार में उसके सिर पर प्रहार किया और बाद में दिखाया कि कार का एक्सीडेंट हो गया है। इसके बाद 12 अक्तूबर को महिला की मौत हो गई।डीएसपी (सिटी) मंगत के नेतृत्व में आरोपी को दबोचने के लिए टीम गठित की गई। शुक्रवार सुबह पुलिस ने आरोपी को हरियाणा के सोनीपत से गिरफ्तार कर लिया है आरोपी को शनिवार को अदालत में पेश किया जाएगा।
पुलिस ने तुरंत ही 26 सितंबर 2021 की वारदात को हत्या में बदल कर आईपीसी की धारा-302 को शामिल कर लिया।