हिमाचल : दोमंजिला भवन में आग लगने से लाखों रुपए का नुक्सान , पांच परिवार के 20 सदस्य बेघर

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

ठियोग की ददास पंचायत के तहत टील गांव में 8 कमरों के दोमंजिला भवन में आग लगने से लाखों रुपए का नुक्सान हो गया। लकड़ी के बने इस दोमंजिला भवन में 8 कमरे तथा 2 रसोईघर थे। इस मकान में रहने वाले पांच परिवारों के 20 सदस्य बेघर हो गए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग सुबह साढ़े दस बजे के आसपास लगी। जिसका कारण शॉरटसर्किट बताया जा रहा है। पंचायत के उपप्रधान वीरेंद्र शर्मा व वार्ड सदस्य रोशन ने बताया की इस मकान में राकेश, नरेंद्र, देवेंद्र, सुनील, अनिल आदि पांच भाई रह रहे थे।

उन्होंने बताया कि आग लगते ही आसपास के ग्रामीण टैंक के पानी से आग बुझाने में लग गए लेकिन लकड़ी का मकान होने के कारण आग तेजी से भड़की। घर के सदस्य केवल कुछ ही समान निकाल पाए। आग बुझाते समय उपप्रधान की आंख में चोट भी आई। ठियोग से फायर ब्रिगेड के वाहन भी रवाना हुए लेकिन आग लगने वाले मकान तक सड़क न होने के कारण वे मौके तक नहीं पहुंच पाए। फायर कर्मियों ने आग बुझाने में मदद की।

ग्रामीणों के अनुसार इस आग से करोड़ो की संपत्ति का नुकसान हुआ है। उधर पुलिस व प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचकर आग लगने के कारणों और नुकसान का आकलन करने में जुटी हुई हैं। मौके के लिए उपमंडल अधिकारी भी रवाना हुए हैं। उधर ग्रामीण भी बेघर हुए लोगों की मदद के लिए जुट गए हैं। आग बुझाने के लिए भी ददास व आसपास की चियोग व टियाली पंचायतों से युवक यहां पहुंचे लेकिन आग इतनी तेजी से फैली की मकान को नहीं बचाया जा सका।


Spaka News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हिमाचल : फिल्मी अंदाज में की अपनी पत्नी की हत्या , कुफरी घूमने आए पर्यटक ने, जाने पूरा मामला

Spaka Newsशिमला: आज कल फिल्मो का असर सब जगह दिखाई देने लगा है , ऐसा ही एक मामला शिमला के नजदीक कुफरी में सामने आया है । मामला 26 सितंबर का है हरियाणा का व्यक्ति अपनी पत्नी और अपने बच्चे को लेकर घुमने कुफरी पहुंचा जहा उसने कार में पत्नी […]

You May Like