नेहरू युवा केंद्र संगठन शिमला ने किया ज़िला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

नेहरु युवा केंद्र शिमला, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा नवयुवक मण्डल जथरैऊ ईङा दरबाङ के सहयोग से 10 से 12 फ़रवरी तक  ज़िला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में वॉलीबॉल, बैडमिण्टन, रस्सा-कस्सी तथा दौड़ प्रतियोगताओं का आयोजन पुरुष एवं महिला वर्ग के लिए किया गया। इस कार्यक्रम में ज़िले के 300 युवाओं ने भाग लिया।

इस कार्यक्रम में बैडमिंटन के एकल वर्ग में 30 तथा मिक्स्ड वर्ग में 8 टीमों ने भाग लिया। वॉलीवॉल में 32 टीमों, रस्सा-कस्सी पुरुष एवं महिलाओं की 8-8 टीमों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में वॉलीबॉल में खुण्डनेवल शामठा की टीम विजेता तथा व्यापार मंडल शामठा की टीम उपविजेता रही।

रस्सा-कस्सी पुरुष वर्ग में विजेता चाईजन तथा उपविजेता नवयुवक मण्डल जथरैऊ ईङा दरबाङ की टीम रही। महिला वर्ग में महिला मण्डल फावला की टीम विजेता तथा स्वयं सहायता समूह फ़ावला की टीम उपविजेता रही। बैडमिंटन डबल मेंफ़्रेंड्स क्लब नेरवा की टीम विजेता तथा कुंबरा ब्रदर्स की टीम उपविजेता रही। बैडमिंटन सिंगल में विनोद रांटा विजेता तथा साहिल कुंबरा की उपविजेता रहे।

कार्यक्रम के अंत में युवा मंडल के द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का धन्यवाद किया गया।


Spaka News
Next Post

मुख्यमंत्री ने हारमनी आॅफ द पाइन्ज़ को बधाई दी

Spaka Newsमुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने दादा साहेब फाल्के अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल अवार्ड समारोह में प्रस्तुति के लिए चयनित होने पर हिमाचल प्रदेश पुलिस आॅर्केस्ट्रा बैंड हारमनी आॅफ द पाइन्ज़ को बधाई दी है।हिमाचल प्रदेश पुलिस आॅर्केस्ट्रा बैंड के एक दल ने आज यहां मुख्यमंत्री से भेंट की और […]

You May Like