मंडी शहर के अंतरराज्यीय बस स्टैंड पर लड़ाई-झगड़े का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. लड़ाई झगड़े का ये वीडियो मंडी बस स्टैंड का बताया जा रहा है. लड़ाई-झगड़ा करने वाले कौन हैं, इसकी कोई जानकारी अभी नहीं मिल पाई है. वहीं, जब इस बारे में एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि 1 जनवरी को सदर थाना में दूरभाष के माध्यम से जानकारी मिली थी कि बस स्टैंड पर कुछ लोग आपस में लड़-झगड़ रहे हैं और उनमें मारपीट हो रही है. उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के बाद सदर थाना से एक टीम जब बस स्टैंड पर पहुंची, तो वहां पर ऐसा कुछ भी नहीं पाया गया. उन्होंने कहा कि अगर इस संबंध में कोई शिकायत मिलती है, तो उस पर नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
सूचना मिलने के बाद सदर थाना से एक टीम जब बस स्टैंड पर पहुंची तो वहां पर ऐसा कुछ भी नहीं पाया गया। इसके अलावा मारपीट को लेकर सदर थाना या जिला पुलिस के पास अभी तक कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। यदि शिकायत मिलती है तो उसपर नियमानुसार कार्रवाई अम्ल में लाई जाएगी। बता दें कि हम भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो की पुष्टि नहीं कर रहे हैं। वायरल हो रहे वीडियो को लेकर जो जानकारी हमें मिल पाई है उसे आप तक पहुंचाने का प्रयास किया है। मारपीट किस वजह से हुई और किसमें हुई, इस बारे में अभी जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है। जैसे ही इस संदर्भ में अधिक जानकारी मिलेगी तो उसे जरूर सांझा किया जाएगा।