हिमाचल :बैल के अचानक आगे आने से अनियंत्रित हुई स्कूटी, व्यक्ति की मौत ………….

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

ऊना। हिमाचल प्रदेश में जारी सड़क हादसों के दौर के बीच सूबे के ऊना जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है। यह हादसा जिले के तहत आते अंब उपमंडल के पक्का परोह में पेश आया। इस हादसे में 55 वर्षीय शख्स को अपनी जान से हाथ धोना पड़ गया।

बताया गया कि उक्त शख्स अपनी एक्टिवा पर सवार होकर पक्का परोह के पास से गुजर रहा था। तभी अचानक से उसके वाहन के सामने एक बैल आ गया। ऐसे में शख्स का स्कूटी से कंट्रोल छूट गया और स्कूटी सहित नीचे गिर पड़ा। इसके बाद घटनास्थल के आसपास मौजूद लोगों ने फौरान ही उक्त शख्स को इलाज के लिए सीएचसी अंब पहुंचाया।

इसके बाद यहां से उसे क्षेत्रीय अस्पताल ऊना और फिर बाद में गंभीर हालत देखते हुए आगामी इलाज के लिए पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया। यहां पर इलाज के दौरान उक्त शख्स की मौत हो गई। उधर, हादसे की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृत के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया।

जान गंवाने वाले शख्स का नाम शाम सुंदर पुत्र नोरया राम था। जो कि अंब उपमंडल के तहत आते प्रतापनगर का रहने वाला था। मृतक के शव को पोस्टमोर्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया गया है। इसके साथ ही पुलिस ने इस सम्बन्ध में मामला दर्ज कर लिया है, आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।


Spaka News
Next Post

लाहौल में सेना के लिए सप्लाई ले जा रहा ट्रक खाई में गिरा, 3 की मौके पर मौत, 3 गंभीर रूप से घायल.

Spaka Newsमनाली-लेह मार्ग पर केलंग से 42 किलोमीटर दूर दीपक ताल के पास एक ट्रक सड़क से लुढ़ककर खाई में जा गिरा। इस दुर्घटना में तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। एचपी 72 8299 ट्रक जिंगजिंगबार की ओर […]

You May Like