हिमाचल : नशा माफिया पर शिकंजा, इतने किलो चरस सहित चार युवक गिरफ्तार……….

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

मंडी जिला के सुंदरनगर पुलिस द्वारा नशा माफियाओं के खिलाफ छेड़ा गया अभियान लगातार जारी है ताजा मामले में पुलिस थाना सुंदरनगर की टीम ने दो अलग-अलग मामलों में 1 किलो 430 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता हासिल की है वहीं पुलिस ने दोनों मामले में चार आरोपीयों को गिरफ्तार किया है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार पुलिस थाना सुंदरनगर की टीम रविवार सुबह चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे 21 पर पुघं में नाकाबंदी के दौरान मौजूद थे उसी दौरान जब एक कार की तलाशी ली गई तो उसमें सवार हरियाणा के सोनीपत के रहने वाले 44 वर्षीय नरेंद्र, 21 वर्षीय आकाश व 19 तनुज के कब्जे से 380 ग्राम चरस बरामद की गई। वहीं दूसरे मामले में पुलिस ने जब कार की तलाशी ली गई तो कार में सवार शिमला 23 वर्षीय प्रियांशु के कब्जे से 1.050 किलोग्राम चरस बरामद करने में सफलता हासिल की है।

वहीं पुलिस ने सभी युवकों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आगामी कार्यवाही के लिए जल्द ही आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में चरस बरामद की है उन्होंने बताया कि पुलिस ने हरियाणा के तीन युवकों से 380 ग्राम चरस और शिमला के एक युवक से 1,050 किलोग्राम चरस बरामद करने में सफलता हासिल की है। उन्होंने कहा कि आरोपीयों को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। और मामले में फाइनैंशल इन्वेस्टिगेशन भी की जाएगी।


Spaka News
Next Post

हिमाचल : ताश के पत्तों की तरह बिखर गया शहर के बीचों बीच दो मंजिला मकान,अचानक हिलने लगा मकान.....

Spaka Newsबिलासपुर : शहर के सिनेमा कॉलोनी में रविवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब यहां पर दो मंजिला मकान ताश के पत्तों की बिखर कर ढह गया। गनीमत यह रही कि हादसे में कोई जानमाल का नुकसान नही हुआ। घर में मौजूद युवक ने भागकर अपनी जान बचाई। जानकारी […]

You May Like